बिग बैश लीग से हटे इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक


नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। इंग्लैंड के युवा दाएं हाथ के बल्लेबाज हैरी ब्रूक अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के चलते अपने बढ़ते कार्यभार के कारण बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन से हट गए हैं।

हैरी ब्रूक को इस साल सितंबर में एक विदेशी ड्राफ्ट के माध्यम से क्लब ने अपनी दूसरी पसंद के रूप में शामिल किया था। दिसंबर में इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे का हिस्सा बनने के बाद ब्रूक सात बीबीएल मैचों के लिए स्टार्स में शामिल होने के लिए तैयार थे।

मेलबर्न स्टार्स के महाप्रबंधक ब्लेयर क्राउच ने कहा, “स्वाभाविक रूप से हम निराश हैं कि हैरी ने बीबीएल से नाम वापस ले लिया है। लेकिन, हम उसके बढ़े हुए कार्यभार के कारण उसके फैसले को समझते हैं। हम स्पष्ट रूप से हैरी को बहुत अधिक रेटिंग देते हैं और हम उसे इस गर्मी में ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के साथ एमसीजी में देखना पसंद करते। हम उनकी आगामी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।”

बीबीएल 2023-24 सीजन 7 दिसंबर से शुरू होगा और 24 जनवरी को समाप्त होगा।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर


Show More
Back to top button