इंग्‍लैंड के पास अब भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है

इंग्‍लैंड के पास अब भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है

इंग्‍लैंड का मौजूदा वर्ल्‍ड कप में लचर प्रदर्शन जारी है। जोस बटलर के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड को गुरुवार को श्रीलंका के हाथों 146 गेंदें शेष रहते 8 विकेट की शर्मनाक शिकस्‍त झेलनी पड़ी। गत चैंपियन की यह पांच मैचों में चौथी हार रही। याद दिला दें कि बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 33.2 ओवर में 156 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में श्रीलंका ने 25.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। इस हार के साथ इंग्‍लैंड प्‍वाइंट्स टेबल में 9वें स्‍थान पर है।                   

इंग्‍लैंड की राह मुश्किल इंग्‍लैंड के लिए वर्ल्‍ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बेहद कठिन हो गई है। अगर इंग्‍लैंड की टीम रविवार को भारत के खिलाफ मैच हारती है तो फिर उसका टूर्नामेंट से बाहर हो जाना तय हो जाएगा। जोस बटलर के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस फॉर्मूले को अपनाना होगा।          

हर मैच ‘करो या मरो’ वाला इंग्‍लैंड के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का एक तरीका तो यह है कि वो अपना प्रत्‍येक मैच जीते। थ्री लायंस के चार मैच बचे हैं और उसे हर बार जीत दर्ज करनी होगी। इस तरह 9 मैचों में उसके 10 प्‍वाइंट हो जाएंगे। मगर इसके साथ ही इंग्‍लैंड को अन्‍य टीमों के नतीजों पर भी रहना होगा।          

अन्‍य नतीजों पर रहना होगा निर्भर इंग्‍लैंड अगर अपने शेष चारों मैच जीत जाती है तो भी उसे अन्‍य टीमों पर निर्भर रहना होगा। सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई करने के लिए टीमों को कम से कम 12 अंक की जरुरत है। मगर खेल के नियम ऐसे हैं, जहां चौथे स्‍थान वाली टीम 10 या 8 अंक पर भी सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई कर सकती है।          

अन्‍य नतीजों पर रहना होगा निर्भर इंग्‍लैंड अगर अपने शेष चारों मैच जीत जाती है तो भी उसे अन्‍य टीमों पर निर्भर रहना होगा। सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई करने के लिए टीमों को कम से कम 12 अंक की जरुरत है। मगर खेल के नियम ऐसे हैं, जहां चौथे स्‍थान वाली टीम 10 या 8 अंक पर भी सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई कर सकती है।              

इंग्‍लैंड चाहेगा कि पाकिस्‍तान, बांगलादेश, श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया भी अपने शेष मुकाबलों में कुछ हार जाए। ऐसे में इंग्‍लैंड के पास रन रेट और अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा। प्‍वाइंट्स टेबल का खेल वर्ल्‍ड कप में अलग रोमांच पैदा करेगा। इसके लिए प्रत्‍येक मैच काफी अहम होने वाला है।               

E-Magazine