इंग्लैंड को झटका, कप्तान साइवर-ब्रंट भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर


लंदन, 5 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट भारत के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज के शेष मुकाबलों से बाहर हो चुकी हैं। साइवर-ब्रंट कमर की चोट से जूझ रही हैं, उन्हें यह चोट ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे मुकाबले में लगी थी।

साइवर-ब्रंट ने भारत के खिलाफ इस सीरीज के पहले मैच में 66 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में वह 13 रन ही बना सकीं। इस चोट के बाद वह तीसरे टी20 मैच में नहीं खेलीं, जिसे इंग्लैंड ने पांच रन से अपने नाम किया।

इसी चोट के कारण वह सीरीज के तीसरे टी20 मैच से चूक गईं, जिसे इंग्लैंड ने पांच रन से जीता था। फिलहाल सीरीज में भारत के पास 2-1 की बढ़त है।

साइवर-ब्रंट की गैरमौजूदगी में टैमी ब्यूमोंट ने तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की कमान संभाली थी। अब साइवर-ब्रंट पूरी सीरीज से ही बाहर हैं, ऐसे में टैमी ही शेष मुकाबलों में टीम की अगुवाई करेंगी।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने साइवर-ब्रंट की जगह मैया बाउचियर को टीम में शामिल करने का ऐलान किया है। बोर्ड के अनुसार साइवर-ब्रंट भारत के खिलाफ 16 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए वापसी कर सकती हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट ने ‘एक्स’ पर लिखा, “साइवर-ब्रंट ब्रिस्टल में कमर में की चोट के कारण भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगी।”

इसमें कहा गया, “टैमी ब्यूमोंट उनकी अनुपस्थिति में कप्तानी जारी रखेंगी, जबकि साइवर-ब्रंट की जगह मैया बाउचियर को टीम में शामिल किया जाएगा। साइवर-ब्रंट के वनडे सीरीज की शुरुआत के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है।”

साइवर-ब्रंट ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में गेंदबाजी नहीं की थी। यह फैसला टीम मैनेजमेंट ने सीरीज से पहले उनके कार्यभार को प्रबंधित करने के लिए लिया था।

साइवर-ब्रंट के तीसरा मैच न खेलने पर ब्यूमोंट ने कप्तानी संभाली और तीसरे टी20 में इंग्लैंड को जीत दिलाई। अंतिम दो टी20 मैच बुधवार को मैनचेस्टर और शनिवार को बर्मिंघम में खेले जाएंगे।

–आईएएनएस

आरएसजी/एबीएम


Show More
Back to top button