बिहार : पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गेट गिरने से इंजीनियर की मौत


पटना, 26 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रेनबो ग्राउंड इलाके में बुधवार को एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें आंध्र प्रदेश के एक इंजीनियर की मौत हो गई।

एक अधिकारी के अनुसार रेनबो ग्राउंड के पीछे स्थित मुख्य द्वार अचानक गिर गया, जिससे इंजीनियर मलबे के नीचे दब गया।

उन्हें गंभीर हालत में पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक और सीईओ रवींद्रन शंकरन के अनुसार, ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने सुबह करीब 6:15 बजे अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी।

हादसे की सूचना मिलने पर प्रभारी अधिकारी मौके पर पहुंचे और पाया कि मुख्य द्वार का पिछला हिस्सा एक व्यक्ति पर गिर गया था, जिससे वह बेहोश हो गया था।

स्थानीय पुलिस और चिकित्सा दल को तुरंत बुलाया गया। घायल व्यक्ति को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मृत्यु की पुष्टि की।

अधिकारियों ने मृतक की पहचान श्रीमूर्ति के रूप में की, जो आंध्र प्रदेश के निवासी थे और रेनबो ग्राउंड में चल रहे निर्माण कार्य के साइट सुपरवाइजर थे।

निर्माण कार्य बिहार राज्य भवन निर्माण निगम (बीएसबीसीसीएल) द्वारा किया जा रहा था और मेसर्स राहुल ट्रेडिंग द्वारा इसे क्रियान्वित किया जा रहा था। श्रीमूर्ति साइट की गतिविधियों की देखरेख की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि निर्माणाधीन पिछले गेट में संरचनात्मक कमजोरी के कारण संरचना ढह गई।

पुलिस और तकनीकी टीमें विस्तृत जांच कर रही हैं। महानिदेशक रवींद्रन शंकरन ने खेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को घटना की पूरी रिपोर्ट सौंप दी है।

उन्होंने बताया कि सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है और उनके जल्द ही पटना पहुंचने की उम्मीद है।

इस बीच, निर्माण परियोजना में शामिल श्रमिकों ने मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है।

–आईएएनएस

एमएस/एबीएम


Show More
Back to top button