गाजियाबाद : मोदीनगर में पुलिस और 25,000 के इनामी के बीच मुठभेड़, बदमाश गिरफ्तार


गाजियाबाद, 4 सितंबर (आईएएनएस)। गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के पलौता गांव के पास पुलिस और 25,000 रुपए के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई।

इस मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूटी गई रकम में से 6,500 रुपए, एक तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस और एक चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 13 तारीख को मोदीनगर में हुई लूट का मुख्य आरोपी पलौता मार्ग से किसी नई वारदात को अंजाम देने के लिए गुजरने वाला है।

इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पलौता मार्ग पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी। मुखबिर के इशारे पर जब पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार को रोकने की कोशिश की, तो वह तेजी से मोटरसाइकिल भगाकर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो बदमाश ने अपने अवैध तमंचे से पुलिस पर गोली चला दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो बदमाश के पैर में लगी। गोली लगने से वह लड़खड़ा गया और जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में बदमाश ने लूट की वारदात सहित अन्य अपराधों को कबूल किया। इस इनामी बदमाश के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं।

घायल बदमाश को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार के बाद उसे जेल भेजा जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने इस मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम की सराहना की और बदमाश को पकड़ने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की।

यह मुठभेड़ गाजियाबाद पुलिस की सतर्कता और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का उदाहरण है। पुलिस ने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

–आईएएनएस

एसएचके/एबीएम


Show More
Back to top button