शाहजहांपुर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, लूट के सात आरोपी गिरफ्तार

शाहजहांपुर, 16 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में लूट को अंजाम देने वाले गैंग के साथ रविवार देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इसी गिरोह के छह अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।
लूटकांड की जांच के लिए थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस और एसटीएफ लखनऊ लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में पुलिस ने शुक्रवार रात ग्राम नागरपाल पुल के पास दो मुख्य आरोपियों—हरदोई के रवि मिश्रा और शाहजहांपुर के गोपाल उर्फ आमेंद्र को गिरफ्तार किया था।
इनके पास से पुलिस ने दो 315 बोर के तमंचे, दो कारतूस, 25,000 रुपए, दस्तावेज और घटना में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की थी।
पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि 6 नवंबर को ग्राम सरोरी के पास हुई लूट को उन्होंने अपने साथियों रामकिशुन उर्फ भल्लू, एनडी गाजी, अब्बास गाजी, छोटे यादव, रामलड़ैत और एक अज्ञात आरोपी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। इस घटना को अंजाम देने से पहले गैंग ने रेकी की थी।
लूट के बाद गैंग के सदस्यों ने रुपए आपस में बांट लिए थे। कुछ रकम खर्च कर दी गई थी, जबकि बची हुई राशि पुलिस ने बरामद कर ली है।
गिरफ्तार आरोपी रवि मिश्रा और गोपाल पर हरदोई, सीतापुर, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट, आयुध अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि यह गैंग लंबे समय से सक्रिय था और कई जिलों में वारदात कर चुका है।
एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देश पर की जा रही कार्रवाई में एसटीएफ लखनऊ के उपनिरीक्षक अशोक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एसटीएफ टीम और थाना सेहरामऊ दक्षिणी की पुलिस टीम शामिल रही। पुलिस का कहना है कि गैंग के अन्य संभावित सहयोगियों की भी तलाश की जा रही है।
–आईएएनएस
एएसएच/वीसी