ग्रेटर नोएडा : पुलिस व 25 हजार रुपये के इनामी लुटेरे के साथ हुई मुठभेड़


ग्रेटर नोएडा, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस द्वारा एसीई सिटी गोलचक्कर पर चेकिंग के दौरान के एक स्कूटी जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे, सूरजपुर की ओर से आ रहे थे, जिन्‍हें रुकने का इशारा किया गया, मगर नहीं रुके और तेज गति से भागने लगे। तब बदमाश होने के शक पर पुलिस ने पीछा किया, बाद में पुलिस की 25 हजार रुपये के इनामी लुटेरे के साथ मुठभेड़ हो गई।

स्कूटी सवार युवक तेज गति के कारण स्कूटी समेत फिसलकर गिर गया। स्कूटी चला रहा युवक व उसके पीछे बैठा दूसरा युवक मौके का फायदा उठाकर भाग गया व पीछे बैठा तीसरा युवक पुलिस टीम पर फायर करने लगा। पुलिस ने जवाबी करवाई की तो बदमाश पवन दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया। अन्य दो बदमाश नीशू और शादाब उर्फ सद्दाम मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाश के कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर व 1 खोखा कारतूस व 1 जिंदा कारतूस 315 बोर व एक स्कूटी बरामद हुई। पुलिस ने पूछताछ में बदमाश ने बताया की वह अपने साथी सचिन के साथ मिलकर माह जून मे निराला एस्पायर सोसायटी से एक महिला के गले से चेन छीनी थी व एक युवक से अगुंठी व चेन छीनकर घटनाओं को अंजाम दिया था व तीनों ने मिलकर 26 दिसंबर को माईफेयर रेजीडेन्सी के बाहर से एक युवक से चेन छीनी थी। बदमाश पवन के खिलाफ लूट/चोरी के व अन्य अपराधों के एक दर्जन मामले दर्ज हैं।

–आईएएनएस

पीकेटी/एसजीके


Show More
Back to top button