गाजियाबाद में रोजगार मेले का आयोजन, प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली किया संबोधित

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। देशभर में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से शनिवार को गाजियाबाद के डासना स्थित आईएमएस यूनिवर्सिटी कॉलेज परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से सुबह 11 बजे नव नियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित किया और संवाद भी किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में युवाओं से नए भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और यह रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने तथा राष्ट्रीय विकास में योगदान देने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, केंद्रीय राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने गाजियाबाद में नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने बताया कि आज के रोजगार मेले के तहत कुल 51,000 अभ्यर्थियों को देशभर में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, जिससे युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
उन्होंने कहा कि रोजगार के नए अवसरों के साथ युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का संदेश भी दिया गया। साथ ही, उन्होंने हाल ही में हुई पहलगाम घटना पर भी शोक व्यक्त किया।
इसके साथ ही, देशभर में 47 स्थानों पर आयोजित इस रोजगार मेले के तहत पटना में भी एक कार्यक्रम हुआ, जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति में 215 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। मंत्री रामनाथ ठाकुर ने प्रधानमंत्री और भारत सरकार को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सोच और प्रयासों से गरीब और असहाय लोगों की समस्याओं को दूर करने का कार्य हो रहा है। उन्होंने नव नियुक्त कर्मियों से समाज की सेवा में समर्पित रहने का आह्वान भी किया।
रोजगार मेला विभिन्न मंत्रालयों और विभागों- जैसे राजस्व विभाग, कार्मिक और लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रेल मंत्रालय तथा श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत नई नियुक्तियों के लिए आयोजित किया गया है।
–आईएएनएस
डीएससी/सीबीटी