ग्रेटर नोएडा में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन, युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर


ग्रेटर नोएडा, 15 जुलाई (आईएएनएस)। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर ग्रेटर नोएडा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया गया। इस दौरान कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा हुई।

कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया, जिन्हें कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं।

कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को उनकी रुचि और क्षमता के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के बाद उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं। ग्रेटर नोएडा में इस मिशन के तहत सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिला है।

इस मिशन का लाभ केवल युवाओं तक सीमित नहीं है। महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने विशेष कदम उठाए हैं।

एक महिला प्रशिक्षु ने बताया, “हमने तीन महीने का कौशल प्रशिक्षण लिया, जिसमें सिलाई सीखी। हमारे सेंटर में 25 सिलाई मशीनें हैं, और हम रोजाना सिलाई का काम करते हैं। हमारे उत्पाद लखनऊ, दिल्ली, बनारस और नोएडा जैसे शहरों में भेजे जाते हैं। अब तक हमने लगभग 30 लाख रुपये का व्यवसाय किया है।”

दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत कई युवाओं ने अपने सपनों को साकार किया है। एक पोस्ट-ग्रेजुएट युवती ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “पढ़ाई पूरी करने के बाद मुझे समझ नहीं आ रहा था कि अपने सपनों को कैसे पूरा करूं। इस योजना के तहत मुझे नोएडा में प्रशिक्षण का अवसर मिला। बिना किसी शुल्क के रहने-खाने की सुविधा दी गई। प्रशिक्षण के बाद मुझे एक अस्पताल में फ्लोर मैनेजर की नौकरी मिली। आज मैं 25,000 रुपये मासिक वेतन कमा रही हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करती हूं।”

युवती ने आगे कहा कि सरकार ने हमें न केवल कौशल प्रशिक्षण दिया, बल्कि हमें सम्मानजनक जीवन जीने का मौका दिया है। साथ ही इससे हमें आत्मनिर्भर बनने का मौका मिला है।

–आईएएनएस

एकेएस/जीकेटी


Show More
Back to top button