गांधीनगर में ईडीआईआई का वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित, स्टार्टअप बढ़ाने पर दिया गया जोर


गांधीनगर, 6 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) ने गांधीनगर के भट में अपना दो दिवसीय एम्प्रेसारियो 2025 वार्षिक स्टार्टअप शिखर सम्मेलन शुरू किया। इस वर्ष यह कार्यक्रम ‘भविष्य का नवाचार’ विषय पर आधारित है। एम्प्रेसारियो स्टार्टअप शिखर सम्मेलन 2025, 13वां वार्षिक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसका समापन 7 मार्च को होगा। इस शिखर सम्मेलन में उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

बता दें कि एम्प्रेसारियो स्टार्टअप समिट, स्टार्टअप्स, नए उद्यमियों, उद्योग सलाहकारों, निवेशकों और छात्रों के लिए एक खास मंच है, जहां वे आपस में मिल सकते हैं और उद्यमशीलता के अनुभव साझा कर सकते हैं। एम्प्रेसारियो की शुरुआत 2012 में हुई थी और तब से यह सबसे बड़े उद्यमशील सम्मेलनों में से एक बन गया है।

इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन उत्तराखंड सरकार में मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने किया। उन्होंने कहा कि देश में उद्यमिता और स्टार्टअप की अवधारणा तेजी से बढ़ रही है। आज इनोवेटर्स, इनोवेशन, आइडिया, इनक्यूबेशन और निवेशकों का समय है। युवाओं को आगे आना चाहिए और अपने सामने मौजूद अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। उन्हें बस विचार साझा करना होगा और बाकी काम आसानी से हो जाएगा। हमारा देश एक मजबूत उद्यमशील पारिस्थितिकी तंत्र पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि उद्यमिता के क्षेत्र में गुजरात की हमेशा तारीफ की जाती है। मेरा मानना ​​है कि गुजरात में शिक्षा प्राप्त करना विद्यार्थियों के लिए सौभाग्य की बात है। उत्तराखंड के युवाओं की सहायता के लिए उत्तराखंड सरकार ने ईडीआईआई के साथ सहयोग किया है। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मात्र एक वर्ष में 400 से अधिक उद्यम स्थापित हो चुके हैं तथा अनेक उद्यम स्थापित होने की प्रक्रिया में हैं।

उत्तराखंड के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत में संस्थानों, नीतियों, इनक्यूबेशन और एक्सेलेरेटर का सबसे अच्छा मिश्रण है। वर्तमान समय भविष्य के स्टार्टअप्स के लिए सबसे अधिक लाभकारी है और विशेष रूप से गुजरात में होना एक अतिरिक्त लाभ है। यहां उद्यमिता के छात्रों को सर्वोत्तम संसाधन, मार्गदर्शन और प्रशिक्षण उपलब्ध है।

ईडीआईआई निदेशक सुनील शुक्ला ने कहा कि शिखर सम्मेलन में विचारों के लिए निवेश सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक प्रमुख पिच राउंड का भी आयोजन किया गया, जिसमें 40 से अधिक स्टार्टअप और 28 छात्रों ने निवेशकों के समक्ष अपने उत्पाद और सेवाएं प्रस्तुत कीं। प्रदर्शनी में 45 से अधिक स्टार्टअप्स ने अपने स्टॉल लगाए, जिनमें क्रैडल स्टार्टअप्स, ईडीआईआई के पूर्व छात्र, ईडीआईआई के छात्र और ईडीआईआई के लाभार्थी शामिल थे।

–आईएएनएस

डीएससी/सीबीटी


Show More
Back to top button