टेस्ला सीईओ एलन मस्क का इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (electronic voting machines) को लेकर हालिया पोस्ट सुर्खियों में बना हुआ है।
मस्क का कहना है कि ईवीएम को लेकर हैकिंग का डर बना हुआ है। यही वजह है कि ईवीएम को पूरी तरह से हटा देना चाहिए। ईवीएम को इंसान ही नहीं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी हैक कर सकता है।
इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक लंबा-चौड़ा ट्वीट शेयर किया है।
राजीव चंद्रशेखर ने कही ये बात
पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एलन मस्क के इस पोस्ट को लेकर अपना जवाब दिया है।
राजीव चंद्रेशेखर कहते हैं कि मस्क का यह स्टेटमेंट एक बड़ा स्टेटमेंट है, जिसके मुताबिक कोई भी व्यक्ति एक सुरक्षित डिजिटल हार्डवेयर नहीं बना सकता है। यह स्टेटमेंट गलत है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए चंद्रशेखर लिखते हैं कि मस्क की यह बात अमेरिका और दूसरी जगहों के लिए सही हो सकती है, जहां वे इंटरनेट कनेक्टेड वोटिंग मशीन को बनाने के लिए रेगुलर कंप्यूटर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं।
भारत में सुरक्षित है ईवीएम
भारत की बात की जाए तो यहां ईवीएम कस्टम डिजाइन, सुरक्षित और किसी भी नेटवर्क और मीडिया से अलग हैं।यहां ईवीएम न ही किसी तरह की कनेक्टिविटी से जुड़ा न ही किसी तरह के ब्लूटुथ, वाईफाई या इंटरनेट से। यानी कि कोई रास्ता ही नहीं है। फैक्ट्री प्रोग्राम किए गए कंट्रोलर को दोबारा प्रोग्राम नहीं किया जा सकता है।