एलोन मस्क अब नहीं रहे दुनिया के सबसे अमीर आदमी

एलोन मस्क अब नहीं रहे दुनिया के सबसे अमीर आदमी

दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है। अब नंबर-1 अमीर इंसानों में एलॉन मस्क का टॉप पर नहीं रहें। खबर है कि उनको पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर उनके ताज पर अमेजन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस का कब्ज़ा हो गया है। सोमवार यानी 4 मार्च को दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में जेफ बेजोस का नाम पहले स्थान पर दिखाया गया है। यानी की 200 अरब डॉलर के क्लब में एंट्री लेते हुए जेफ बेजोस  एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए है।

जेफ बेजोस की 200 अरब डॉलर क्लब में हुई एंट्री

बता दें. बीते कुछ समय से अरबपति जेफ बेजोस की संपत्ति में लगातार उछाल देखने को मिल रहा था। जिसका असर इस बार के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में देखने को मिला है। दरअसल सोमवार यानी 4 मार्च को ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के रिपोर्ट के तहत Jeff Bezos का Net Worth बढ़कर अब 200 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। इसके साथ ही अब बेजोस दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं।

आखिर Elon Musk के साथ ऐसा क्यों हुआ…?

बता दें, सोमवार को मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों में जोरदार गिरावट आई और कंपनी का शेयर 7.2 फीसदी से फिसलकर 188.14 डॉलर के पर आ गए। जिसके वजह से एलन की नेटवर्थ पर बड़ा असर पड़ा। शेयरों में आई इस कमी के चलते Elon Musk को 24 घंटे में ही 17.6 अरब डॉलर का झटका लगा है। हालाँकि, बीते 9 महीनों से वो लगातार दुनिया के नंबर-1 अमीरों के लिस्ट में टॉप पर छाए हुए थे।

New Top-10 Billionaires List

इस लिस्ट में शामिल दूसरे अरबपतियों की बात करें तो, एलॉन मस्क दूसरे नंबर पर, बर्नार्ड अर्नाल्ट197 अरब डॉलर के साथ तीसरे, 179 अरब डॉलर के साथ फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग चौथे, जबकि 150 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स पांचवें नंबर पर हैं। वहीं, स्टीव बाल्मर 143 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ छठे, वॉरेन बफे 133 अरब डॉलर के साथ सातवें, लैरी एलिसन 129 अरब डॉलर के साथ आठवें रईस लैरी पेज 122 अरब डॉलर के साथ 9वें और लिस्ट में सर्ग्रेई ब्रिन 116 अरब डॉलर के साथ 10वें नंबर पर हैं।

E-Magazine