श्रीलंका में जनवरी से सस्ती होगी बिजली


कोलंबो, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। श्रीलंका सरकार जनवरी 2024 में अगले टैरिफ संशोधन के दौरान बिजली की कीमत कम करेगी।

बिजली और ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकेरा ने प्रेसिडेंशियल मीडिया सेंटर में मंगलवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के स्वामित्व वाली बिजली उत्पादक सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (सीईबी) ज्यादातर जलविद्युत का उपयोग करके बिजली का उत्पादन कर रही है।

अक्टूबर में टैरिफ में बढ़ोतरी हुई थी क्योंकि वे उस समय थर्मल पावर का उपयोग करके बिजली पैदा कर रहे थे और थर्मल पावर बहुत महंगी थी। तब मौसम शुष्क था, लेकिन पिछले कुछ महीनों में श्रीलंका में काफी बारिश हुई है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री ने कहा कि अगले दो सप्ताह तक बारिश जारी रहने की उम्मीद है और वे दिसंबर में सीईबी बैलेंस शीट के आधार पर टैरिफ कटौती पर फैसला करेंगे।

सीईबी के आंकड़ों के अनुसार, श्रीलंका अब अपनी 60 प्रतिशत से अधिक बिजली का उत्पादन जलविद्युत के माध्यम से कर रहा है।

–आईएएनएस

एकेजे


Show More
Back to top button