यूपी भाजपा अध्यक्ष के लिए रविवार से शुरू होगी निर्वाचन प्रक्रिया: विधायक अनुप गुप्ता

लखनऊ, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा विधायक अनुप गुप्ता ने बताया कि रविवार को उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस दिशा में पार्टी की तरफ से पूरी रूपरेखा निर्धारित की जा चुकी है, जिसके अनुरूप यह सबकुछ किया जा रहा है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि निर्धारित रूपरेखा के बाहर कुछ भी नहीं हो।
अनुप गुप्ता ने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आज की तारीख में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे बड़ा राजनीतिक दल है, जो हमेशा से ही लोकतांत्रिक सिद्धांतों को प्राथमिकता देती हुई आई है और आगे भी देती रहेगी। हम इसके साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। हम यह विश्वास करते हैं कि हर राजनीतिक दल में कोई भी काम लोकतांत्रिक तरीके से ही होना चाहिए और उसी के तहत भाजपा हर काम करती है।
भाजपा विधायक ने बताया कि आज नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन की प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद देखा जाएगा कि कितने नाम अंत में बच जाते हैं। इसके बाद ही आगे कोई भी फैसला उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के संदर्भ में लिया जाएगा। हमारी पार्टी ने नामांकन करने से किसी को भी रोका नहीं है। इच्छुक व्यक्ति सामने आकर नामांकन कर सकता है। उसे कोई भी रोकेगा नहीं, क्योंकि हमारी पार्टी में सबकुछ लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत किया जाता है। हम लोकातंत्रिक सिद्धांतों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करते हैं और यह विश्वास करते हैं कि हर राजनीतिक दल में सबकुछ लोकतांत्रिक तरीके से ही किया जाए।
उन्होंने दावा किया कि हमारी पार्टी में सबकुछ आपसी समन्वय के साथ किया जाता है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमें पूरी उम्मीद है कि आज प्रदेश अध्यक्ष के लिए नाम लगभग तय हो जाएगा और घोषणा कल पार्टी परिषद की बैठक में होगी। हमारी पार्टी में किसी भी काम को करने के लिए पूरी तरह से तालमेल स्थापित किया जाता है। इसी का नतीजा है कि आज की तारीख में हमारी पार्टी यहां तक पहुंची है।
–आईएएनएस
एसएचके/डीएससी