चुनाव आयोग ने डीएमके के वेल्लोर लोकसभा उम्मीदवार के रिश्तेदार के घर से पैसे जब्त किए


चेन्नई, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। निर्वाचन आयोग के फ्लाइंग स्क्वायड ने रविवार देर रात वेल्लोर लोक सभा सीट से डीएमके प्रत्याशी कथिर आनंद के रिश्तेदार के घर से 7.5 लाख रुपए जब्त किए।

फ्लाइंग स्क्वायड ने नटराजन के निवास स्थान से ये पैसे जब्त किए हैं, जो कि डीएमके स्टेट सेक्रेटरी और तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री एस दुरईमुरुगन के रिश्तेदार हैं।

सूत्रों के मुताबिक, निर्वाचन आयोग के फ्लाइंग स्क्वायड को नटराजन के घर से ही ये पैसे मिले हैं।

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कथिर आनंद के रिश्तेदार के यहां से निर्वाचन आयोग ने 12 करोड़ रुपए जब्त किए थे। इसके बाद राष्ट्रपति ने इस चुनाव को निरस्त कर दिया था।

इसके बाद चुनाव दोबारा अगस्त माह में कराया गया था और कथिर आनंद 8 हजार मतों से यह सीट जीतने में सफल रहे।

एस दुरईमुरुगन दिवंगत द्रमुक नेता करुणानिधि के करीबी थे। अब उनके बेटे और वर्तमान मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के करीबी हैं।

–आईएएनएस

एसएचके/एसकेपी


Show More
Back to top button