भाजपा के इशारे पर काम कर रहा चुनाव आयोग : ईश्वर खंड्रे


बीदर, 16 अगस्त (आईएएनएस)। कर्नाटक सरकार के वन, पर्यावरण मंत्री ईश्वर खंड्रे ने शनिवार को चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी करने के चुनाव आयोग के कदम की कड़ी आलोचना की और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया।

खंड्रे ने कहा कि एक स्वायत्त संस्था का विपक्ष के नेता से सबूत मांगना न सिर्फ अनुचित है, बल्कि यह लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों पर भी सवाल उठाता है।

खंड्रे ने बेंगलुरु में पत्रकारों से बातचीत में कहा, “विपक्ष का नेता देश में ‘प्रधानमंत्री की परछाई’ की तरह होता है। उन्हें संसद में जनता की आवाज उठाने और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने का पूरा अधिकार है, लेकिन चुनाव आयोग सत्तारूढ़ दल के दबाव में काम कर रहा है और उनकी स्वायत्तता पर सवाल उठ रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि आयोग का यह रवैया निष्पक्षता और पारदर्शिता के सिद्धांतों के खिलाफ है, जिससे जनता का भरोसा कम हो रहा है।

मंत्री ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ‘भाजपा के एजेंट’ की तरह व्यवहार कर रहा है। उन्होंने कहा, “लोगों का चुनाव आयोग पर जो विश्वास था, वह अब खत्म हो रहा है। यह आयोग के लिए भविष्य में अच्छा नहीं होगा। देश में संविधान और लोकतंत्र सर्वोच्च है और कांग्रेस पार्टी इनकी रक्षा के लिए किसी भी तरह का बलिदान देने को तैयार है। हम संविधान को कमजोर करने की किसी भी कोशिश को कामयाब नहीं होने देंगे।”

उन्होंने राहुल गांधी के बयानों का समर्थन करते हुए कहा कि विपक्ष का काम सरकार की गलत नीतियों को उजागर करना और जनता के हितों की रक्षा करना है। अगर विपक्ष के नेता अपनी बात नहीं रखेंगे, तो लोकतंत्र का क्या मतलब रह जाएगा?

–आईएएनएस

एकेएस/डीकेपी


Show More
Back to top button