सत्तापक्ष के लिए काम करता है चुनाव आयोग : अरविंद सावंत


मुंबई, 24 अगस्‍त (आईएएनएस)। बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगा रहे हैं, जिसका शिवसेना (यूबीटी) के अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे ने समर्थन किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारी सत्तापक्ष के लिए काम करते हैं।

अरविंद सावंत ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि सबसे पहले, यह ध्यान रखिए कि लोकसभा चुनाव और उसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के तुरंत बाद, उद्धव ठाकरे ने संदेह जताया था। यहां तक कि जीते उम्‍मीदवार ने भी सवाल उठाया था कि वे वास्तव में कैसे जीते। ये बातें नई नहीं हैं। राहुल गांधी ने एक चुनाव क्षेत्र लेकर किस तरह से ‘वोट चोरी’ की गई, साक्ष्‍य के साथ बता दिया। चुनाव आयोग के अधिकारी सत्तापक्ष के लिए काम करते हैं।

अरविंद सावंत ने सवाल किया कि चुनाव के दौरान बहुत सी गाड़ियां ऐसी पकड़ी जाती हैं, जिसमें पैसे होते हैं। इसकी जानकारी कभी नहीं मिलती कि वह पैसा कहां से आया।

उन्‍होंने केंद्र सरकार पर अप्रत्‍यक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि वाशिंग मशीन ने देश का सत्‍यानाश कर दिया है। कितना भी भ्रष्‍टाचार करो, हमारे पास आ जाओ, तुम्‍हें क्‍लीन चिट मिलती है। इसी से देश के संविधान को ठेस पहुंच रही है और राजनीति निचले स्‍तर पर पहुंच गई है।

उन्‍होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग पारदर्शी है तो वोटिंग की सीसीटीवी फुटेज क्‍यों नहीं देता है। चुनाव आयुक्‍त ज्ञानेश कुमार भ्रष्‍ट हैं, वे भाजपा के प्रवक्‍ता हैं।

उन्‍होंने भारत-पाकिस्‍तान के बीच होने वाले एशिया कप मैच को लेकर कहा कि जिन बहनों का सिंदूर छिन गया, जरा उनसे सवाल करो कि भारत-पाकिस्‍तान के बीच मैच होना च‍ाहिए। उद्धव ठाकरे ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के समय खून खौल गया था। अब क्‍या ठंडा हो गया। क्‍या यह गृह मंत्री के बेटे के लिए ठंडा पड़ा?

–आईएएनएस

एएसएच/एबीएम


Show More
Back to top button