बिहार में चुनाव आचार संहिता खत्म, आयोग ने की घोषणा, गांधी मैदान भी चार दिनों तक बंद


नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में विधानसभा चुनाव और सात राज्यों की आठ सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया। 14 नवंबर को चुनाव और उपचुनाव के रिजल्ट भी जारी कर दिए गए हैं। अब भारत निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता को लेकर राज्यों की सरकार के मुख्य सचिव और राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है। इस बीच पटना डीएम ने गांधी मैदान को बंद करने का फैसला लिया।

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा आदर्श आचार संहिता हटाने, बिहार विधानसभा के आम चुनाव, 2025 और कुछ राज्यों-संघ राज्य क्षेत्रों के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनाव के संबंध में पत्र जारी किया गया है।

चुनाव आयोग ने राज्यों की सरकारों के मुख्य सचिव और राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा कि मुझे यह बताने का निर्देश हुआ है कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधान चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की तिथि से लागू होते हैं और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहते हैं।

ईसीआई के अनुसार, अब चूंकि बिहार विधानसभा के आम चुनाव 2025 और जम्मू-कश्मीर के बडगाम एवं नगरोटा, राजस्थान के अंता, झारखंड के घाटशिला, तेलंगाना के जुबली हिल्स, पंजाब के तरनतारन, मिजोरम के दम्पा और ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों के परिणाम संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा घोषित कर दिए गए हैं, अतः आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू नहीं होती।

वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव में जहां एनडीए ने 202 सीटों पर प्रचंड जीत हासिल की, वहीं इंडिया महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया। एनडीए की नई सरकार के गठन को लेकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी तेज हो गई है। इस बीच पटना के जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर कहा कि पटना का गांधी मैदान चार दिनों तक बंद रहेगा। लोगों के प्रवेश पर 17 नवंबर से 20 नवंबर तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है, इसलिए जिलाधिकारी ने गांधी मैदान में चार दिनों तक लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

–आईएएनएस

डीकेपी/


Show More
Back to top button