हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से एकता कपूर ने की मुलाकात

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से एकता कपूर ने की मुलाकात

नई दिल्ली, 9 नवंबर(आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से फिल्म निर्माता एकता कपूर ने मुलाकात की। इस दौरान फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के कलाकार भी मौजूद थे।

हरियाणा के सीएम ने इस मुलाकात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। मुख्यमंत्री ने लिखा, “आज हरियाणा भवन में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित टेलीविजन-फिल्म निर्माता एकता कपूर, अभिनेत्री राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने मुलाकात की। नॉन-स्टॉप हरियाणा में फिल्म क्षेत्र से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर सार्थक चर्चा हुई। इस अवसर पर उनकी आने वाली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के लिए शुभकामनाएं दी।

बता दें कि हाल ही में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया था। इस पर मीडिया ने उनसे एक सवाल पूछा था कि इस फिल्म को बनाने के दौरान क्या उनकी टीम ने प्रधानमंत्री मोदी से सलाह ली थी, जो फिल्म में दिखाए गए हादसे के समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे। निर्माता ने स्पष्ट किया, “मैं किसी भी विंग से जुड़ी नहीं हूं। यहां एकमात्र विंग सत्य का विंग है, और यह उसी विंग की उड़ान है।”

फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “इतिहास गवाह है, चाहे वह देश हो या इंसान, गिरने के बाद ही उसे संभालता है। झूठ की अवधि चाहे कितनी भी लंबी क्यों न हो, केवल सत्य ही उसे बदल देता है। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में”रिलीज होगी।

इस फिल्म में विक्रांत एक साहसी पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगे, जो सच्चाई को उजागर करने के लिए समर्पित है, जबकि राशि खन्ना उनकी साथी रिपोर्टर की भूमिका में हैं। रिद्धि एक अनुभवी एंकर के रूप में नजर आएंगी।

धीरज सरना के निर्देशन में बनी “द साबरमती रिपोर्ट” का निर्माण शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने किया है। यह फिल्म 27 फरवरी, 2002 की दुखद घटना पर आधारित है जब साबरमती एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई थी। इस घटना में अयोध्या से लौट रहे 59 तीर्थयात्रियों और कारसेवकों की मौत हो गई थी।

–आईएएनएस

डीकेएम/केआर

E-Magazine