यमन : बंदरगाह शहर पर अमेरिकी हवाई हमले में अब तक आठ की मौत


सना, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। यमन के लाल सागर बंदरगाह शहर होदेदाह पर रातभर हुए अमेरिकी हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। जान गंवाने वालों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है, जबकि 16 अन्य घायल हुए हैं। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार मृतकों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे।

स्वास्थ्य अधिकारियों और स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह त्रासदी तब हुई, जब अमेरिकी युद्धक विमानों ने मंगलवार देर रात अमीन मुकबिल आवासीय इलाके में घरों पर हमला किया। उन्होंने हवाई हमलों के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो फुटेज भी शेयर क‍िया है।

होदेइदाह पर ये हमले उत्तरी यमन में 50 अमेरिकी हवाई हमलों की बड़ी श्रृंखला का हिस्सा थे। इसमें राजधानी सना और अमरान, धमार और इब्ब के प्रांत शामिल हैं, जैसा कि हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने बताया है। निवासियों ने बताया कि इन हमलों ने विशेष रूप से अमरान और इब्ब में टेलीफोन नेटवर्क सुविधाओं को निशाना बनाया गया है।

समाचार एजेंसी श‍िन्‍हुआ ने बताया, यह 15 मार्च के बाद से अमेरिकी हवाई हमलों का ताजा दौर है, जब अमेरिका ने गाजा युद्ध विराम समझौते के टूटने के बाद हूती समूह को इजरायल को निशाना बनाने से रोकने के उद्देश्य से हमले फिर से शुरू किए थे।

रविवार रात को इसी तरह के अमेरिकी हवाई हमलों ने सना में एक घर को निशाना बनाया, जिसमें चार बच्चों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए, साथ ही आस-पास की कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

इससे पहले दिन में, यमन के हूतियों ने कहा कि उन्होंने एक और अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन को मार गिराया है, जो गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से 18वां है।

समूह के प्रवक्ता याह्या सरिया ने हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी द्वारा प्रसारित एक टेलीविज़न बयान में कहा, “हमारे वायु रक्षा बलों ने स्थानीय रूप से निर्मित सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का उपयोग करके अल-जौफ़ प्रांत के हवाई क्षेत्र में एक अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन को मार गिराया। यह अक्टूबर 2023 के बाद से हमारे वायु रक्षा द्वारा मार गिराया गया 18वां अमेरिकी ड्रोन है।”

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी


Show More
Back to top button