दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में आग लगने से आठ घायल


इटावा, 15 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के इटावा में बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लग गई। इस कारण आठ लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। आसपास के ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास में लगे।

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग की ट्रेनों को रोक दिया गया है। राहत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इटावा के तहसील जसवंतनगर के सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस 02570 में आग लगने की घटना के संबंध में कुल आठ घायलों की सूचना प्राप्त हुई है।

घायलों को भीमराव अम्बेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय इटावा में भर्ती करा दिया गया है। ट्रेन सरायभूपत स्टेशन पर रुकी है। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क के अनुसार एस-1 कोच में आग लगी थी। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग कैसे लगी इसकी जांच होगी। थोड़ी ही देर में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा।

–आईएएनएस

विकेटी/एबीएम


Show More
Back to top button