बीजिंग, 17 जून (आईएएनएस/डीपीए)। चीन के हेनान राज्य में एक रेफ्रिजरेटेड लॉरी के अंदर आठ लोग मृत पाए गए। बताया गया है कि दम घुटने से उनकी मौत हुई है। चीनी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह घटना हेनान प्रांत की राजधानी झेंग्झौ से लगभग 140 किलोमीटर दक्षिण की है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, लॉरी के ड्राइवर ने अपने कार्गो में आठ लोगों को बेहोश पाया और आपातकालीन सेवाओं को इसकी सूचना दी।
उन्हें होश में लाने का प्रयास किया गया। अंत में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है, जिसमें वाहन के चालक की जांच भी शामिल है।
अधिकारियों ने कहा है कि वो सभी गलत तरीके से ले जाए जा रहे थे। उनकी पहचान भी अभी नहीं हुई है।
–आईएएनएस/डीपीए
एसकेपी/