उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक धूमधाम से मनाई जा रही ईद, सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम

नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस)। देशभर में आज ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग नए कपड़ों में सजे-धजे ईदगाह और मस्जिदों में पहुंचे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।
दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में नॉर्थ जिले की पुलिस ड्रोन के जरिए नजर रख रही है। ईदगाह और मस्जिदों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। नमाज के बाद लोग खुशी-खुशी एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर सभी दलों के प्रमुख नेताओं ने देशवासियों को ईद को प्रेम और भाईचारे का प्रतीक बताया और अपील की कि लोग मिल-जुलकर इसका जश्न मनाएं।
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के मौलाना खालिद राशिद फिरंगी ने भी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी।
उन्होंने कहा, “आज पूरा देश ईद-उल-फितर मना रहा है। मैं सभी को दिल से बधाई देता हूं। सुबह से लोग ईदगाह की ओर जा रहे हैं। मेरी गुजारिश है कि लखनऊ के इस्लामिक सेंटर की ईद एडवाइजरी का पालन करें। नमाज से पहले गरीबों में फितरा बांट दें, ताकि वे भी खुशियों में शामिल हों।”
उन्होंने आगे कहा, “ईद का दिन रोजेदारों के लिए अल्लाह का इनाम है। अपनी और परिवार की दुआ के साथ देश की तरक्की और हिफाजत के लिए भी दुआ करें।”
उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद में सुबह 9:30 बजे नमाज हुई। यह मस्जिद पहले विवादों में रही है, इसलिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट था। भारी पुलिस बल तैनात किया गया। नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा में ईदगाह पर नमाज के लिए भारी भीड़ जुटी। एडीएम, एसपी देहात और पीएसी के साथ पुलिस तैनात रही। ड्रोन से निगरानी हुई। प्रशासन ने शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
मुजफ्फरनगर में ईद की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसएसपी अभिषेक सिंह मौके पर मौजूद रहे। जिले को 8 जोन और 21 सेक्टरों में बांटा गया। सांसद हरेंद्र मलिक ने नमाजियों को बधाई दी। एसएसपी ने कहा, “ईद सकुशल संपन्न हुई। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे।”
वहीं, मुंबई के कल्याण में रमजान ईद बड़े उत्साह से मनाई गई। दुर्गाडी किला के ईदगाह पर हजारों लोगों ने नमाज अदा की। लोगों ने गले मिलकर शुभकामनाएँ दीं। शहर में कड़ी पुलिस व्यवस्था रही।
एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा, “सभी को ईद की बधाई। हमने सड़क पर नमाज पढ़ी और देश-दुनिया की शांति के लिए दुआ की। पुलिस का शुक्रिया, जिन्होंने अच्छे इंतजाम किए।” उन्होंने मुंबई पुलिस के डीसीपी दत्तात्रेय कांबले से गले मिलकर मुबारकबाद दी।
तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले के नागोर बीच पर तमिलनाडु तौहीद जमात ने विशेष नमाज का आयोजन किया। हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और नमाज के बाद गले मिलकर बधाई दी। त्रिची के तेन्नुर में उझावर संधाई मैदान में भी बड़ी संख्या में लोग जुटे। यहां भी एकता और भाईचारे का माहौल रहा।
चेन्नई के मायलापुर स्थित जुम्मा मस्जिद में खास नमाज़ अदा की गई। तमिलनाडु के मुख्य काजी ने बताया कि कल चांद दिखाई दिया, जिसके बाद आज से रमज़ान शुरू हो गया। इस ऐलान के बाद लोग मायलापुर की जुम्मा मस्जिद में जमा हुए और नमाज पढ़ी। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी।
बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में सैनिक बारीक ग्राउंड पर ईद की नमाज हुई। हजारों नमाजियों ने अल्लाह से अमन और तरक्की की दुआ मांगी। तो अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह में विशेष नमाज अदा की गई। शाहजहानी मस्जिद में नमाजियों की भीड़ रही। देश में अमन और भाईचारे की दुआ मांगी गई।
–आईएएनएस
एसएचके/केआर