देश भर में मनाई जा रही है ईद, नेताओं ने दी शुभकामनाएं


नई दिल्ली, 31 मार्च(आईएएनएस)। देशभर में सोमवार को ईद-उल-फितर मनाई जा रही है। कांग्रेस नेता तारिक अनवर, समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने नमाज पढ़ी।

ईद-उल-फितर के मौके पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि ईद का पर्व सिर्फ एक समुदाय के लिए नहीं होता है। ये राष्ट्रीय उत्सव हैं। ऐसे अवसर सद्भाव को बढ़ावा देते हैं, लोगों को एक साथ लाते हैं, मतभेदों को दूर करते हैं और सभी के लिए एकता और समृद्धि की प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं। हम एक मजबूत राष्ट्र की कामना करते हैं। यह त्योहार एकता और भाईचारे का प्रतीक है। इस अवसर पर सभी नागरिकों को मेरी शुभकामनाएं।

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सभी देशवासियों को ईद की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और सभी जगह पूरे जश्न के साथ ईद मनाई जा रही है। ये मीठी ईद है, तो इस ईद में कोई कड़वी बात नहीं होनी चाहिए और न ही कोई हरकतें होनी चाहिए।

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “आज ईद-उल-फितर के अवसर पर नई दिल्ली में इमामिया हॉल जामा मस्जिद में नमाज अदा की और देश और देशवासियों की समृद्धि, सेहत, सलामती, अमन-एकता की दुआ मांगी।”

समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने ईद-उल-फितर के अवसर पर कहा कि मैं ईद के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई देता हूं।

वक्फ संशोधन बिल पर विपक्ष के विरोध पर उन्होंने कहा कि यह विधेयक विशेष रूप से पूरे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है। हमने संसद में इसका कड़ा विरोध किया है और जब यह दोबारा सदन में आएगा, तब भी हम इसका विरोध करते रहेंगे। जरूरत पड़ने पर संसद से लेकर सड़क तक हम इस विधेयक के खिलाफ आवाज उठाएंगे।

ईद-उल-फितर के मौके पर जामा मस्जिद पहुंचे एक नाइजीरियाई व्यक्ति ने कहा कि मैंने इस दिन का बहुत आनंद लिया। यह अविश्वसनीय दिन है। ईद को लेकर मैं बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूं।

–आईएएनएस

डीकेएम/केआर


Show More
Back to top button