नेक कर्मों से अर्जित इनाम की तरह है ईद : जोहेब सिद्दीकी


मुंबई, 30 मार्च (आईएएनएस)। टीवी शो ‘मैं दिल तुम धड़कन’ फेम अभिनेता जोहेब सिद्दीकी ने बताया कि वह इस साल ईद कैसे मनाने वाले हैं, उनके लिए ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि उससे बढ़कर है। अभिनेता का मानना है कि ईद नेक कर्मों से अर्जित इनाम की तरह है।

शो में अभिनेता के किरदार का नाम ‘केशव’ है। जोहेब ने रमजान और ईद से जुड़े अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, “मेरे लिए ईद सिर्फ एक त्योहार से बढ़कर है- यह एक एहसास है। यह संतोष, कृतज्ञता और एकजुटता का एहसास है। एक महीने के रोज़ा, दुआ और आत्मचिंतन के बाद, ईद एक अच्छी तरह से अर्जित इनाम की तरह लगती है। रमजान प्यार, खुशी और बेशक लाजवाब खाने से भरा दिन होता है!”

उन्होंने बताया कि इस साल यह और भी खास रहा क्योंकि उन्होंने अपने ‘मैं दिल तुम धड़कन’ कलाकारों के साथ रमजान मनाया।

अभिनेता ने कहा, “हर इफ्तार काफी उत्साहजनक बन जाता था, जिसमें हर कोई कुछ खास लेकर आता था। इसकी वजह से घर से दूर घर जैसा महसूस होता था। रमजान हमें अनुशासन, सहानुभूति और आंतरिक ताकत की झलक दिखाता है और ईद उन सभी चीजों का जश्न है जो हमने इस दौरान अपनाई हैं। यह जरूरतमंदों की मदद करने का समय है।”

अभिनेता ने बताया कि वह आठ साल की उम्र से रोज़ा रख रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुझे अभी भी ईद के इंतजार का उत्साह याद है। अपनी मां के हाथ के शीर खुरमा की खुशबू, नए कपड़े पहनना, परिवार के साथ मस्जिद जाना और प्रियजनों के साथ जश्न मनाना – ये यादें अनमोल हैं।”

अभिनेता ने कहा, “आज भी मेरी मां के हाथ के शीर खुरमा का पहला चम्मच बचपन की सारी खुशियों को वापस ले आता है। इस साल मैं अपने ‘मैं दिल तुम धड़कन’ के साथ उस खुशी को साझा करने की योजना बना रहा हूं।”

यह शो शेमारू उमंग पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

एमटी/केआर


Show More
Back to top button