एआई म्यूजिक फेस्टिवल में ईडीएम आइकन एफ्रोजैक वनप्लस फैंस का ध्यान करेगा आकर्षित

एआई म्यूजिक फेस्टिवल में ईडीएम आइकन एफ्रोजैक वनप्लस फैंस का ध्यान करेगा आकर्षित

बेंगलुरु, 24 नवंबर (आईएएनएस)। ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड वनप्लस ने शुक्रवार को अपने बढ़ते भारतीय कम्युनिटी के लिए संगीत समारोह ‘वनप्लस एआई म्यूजिक फेस्टिवल’ की घोषणा की, जो 17 दिसंबर को बेंगलुरु के मैनफो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा।

ग्रैमी अवॉर्ड-विनिंग प्रोड्यूसर और मल्टी-प्लैटिनम-सेलिंग इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (ईडीएम) आइकन एफ्रोजैक, डांस और इलेक्ट्रॉनिक शैलियों के अन्य दिग्गज कलाकारों के साथ शो का मुख्य आकर्षण होंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि फेस्टिवल में अपनी जगह बुक करने के इच्छुक फैंस पेटीएम इनसाइडर पर जा सकते हैं और अपना पसंदीदा जोन चुन सकते हैं।

वनप्लस इंडिया की मार्केटिंग प्रमुख इशिता ग्रोवर ने कहा, ”अपने कम्युनिटी के साथ जुड़ने के प्रति हमारा डेडिकेशन हमें लगातार कुछ नया करने के लिए प्रेरित करता है। वनप्लस एआई म्यूजिक फेस्टिवल वाइब्रेंट कम्युनिटी के लिए व्यापक प्लेटफॉर्म प्रदान करके इस प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”

”यह म्यूजिक से परे यूनिक स्पेस के रूप में कार्य करता है, कोलैबोरेशन और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देता है। यह सीमाओं से परे गतिशील अनुभव प्रदान करने के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है, जो वनप्लस की अपने समुदाय के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”

कंपनी के अनुसार, ”वनप्लस एआई म्यूजिक फेस्टिवल” सिर्फ एक गैदरिंग से कहीं अधिक है, यह क्रिएटिविटी, टेक्नोलॉजी और वनप्लस कम्युनिटी की जीवंत भावना का उत्सव है।

इसके केंद्र में एक अभूतपूर्व पहल है – वनप्लस एआई म्यूजिक स्टूडियो, जो उत्साही लोगों को संगीतकारों के क्षेत्र में कदम रखने के लिए सशक्त बनाता है, अत्याधुनिक एआई प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके शैलियों का सहज मिश्रण करता है।

‘वनप्लस एआई म्यूजिक फेस्टिवल’ एक प्री-इवेंट लेग प्रदान करता है, जो यूजर्स को ओरिजनल म्यूजिक बनाने के लिए एआई-संचालित टूल का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाता है। इसके अलावा, बेस्ट कम्पोजीशन का सैंपल प्रसिद्ध वैश्विक कलाकारों द्वारा कार्यक्रम में लाइव लिया जाएगा।

इस अनूठे फेस्टिवल के जरिए, ब्रांड का लक्ष्य अपने कम्युनिटी मेंबर्स की आवाज को बढ़ाना, 2023 के कुछ सबसे प्रभावशाली कलाकारों के लिए डांस करना है, साथ ही वनप्लस के 10 साल पूरे होने का जश्न भी मनाना है।

कंपनी ने बताया कि अल्ट्रा-प्रीमियम कॉन्सर्ट एक्सपीरियंस की तलाश कर रहे फैंस के लिए, सीमित अंक वाले ‘सुपर फैन जोन’ टिकट 3,999 रुपये में उपलब्ध हैं, जिसमें स्पेशल एरिया एक्सेस, अनलिमिटेड बेवरेजेज और स्वैग्स सहित कई लाभ शामिल हैं।

”आरसीसी मेंबर्स ‘सुपर फैन जोन’ टिकटों पर स्पेशल डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं, जो केवल वनप्लस डॉट इन और वनप्लस स्टोर ऐप पर उपलब्ध है। वैकल्पिक रूप से, कम्युनिटी मेंबर्स 699 रुपये में ‘जनरल एक्सेस’ टिकट का विकल्प भी चुन सकते हैं, जो कॉन्सर्ट एरिया तक पहुंच प्रदान करता है।”

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

E-Magazine