पश्चीम बंगाल में TMC नेता के घर छापेमारी करने गई ED टीम पर हमला…

देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी जारी है। इसी बीच पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर आ रही है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता के घर छापेमारी करने गई टीम पर हमला किया गया है। रेड डालने पहुंची टीम को गांव के करीब 200 लोगों ने घेर लिया और उनकी गाड़ियां तोड़ दी।

ED टीम पर हमला उत्तर 24 परगना में हुआ। टीम यहां राशन घोटाले केस में संदेशखली गांव में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान करीब 200 लोगों ने अचानक ईडी की टीम को घेर कर धावा बोल दिया। भीड़ ने टीम के साथ आए सुरक्षाबलों के गाड़ियों को निशाना बनाया। छापेमारी के लिए ईडी जिस गाड़ी में पहुंची थी, भीड़ ने उन्हें तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार टीम में ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर भी शामिल थे। भीड़ ने उनकी गाड़ी को भी तोड़ दिया। टीम राशन घोटाले की जांच में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पहुंची ती। टीम के साथ केंद्रीय सशस्त्र बल के अर्धसैनिक भी थे। लेकिन भीड़ ने उनकी गाड़ी भी तोड़ दिया।

Show More
Back to top button