ईडी ने पार्थ चटर्जी के विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों से पूछताछ करने तैयारी की

ईडी ने पार्थ चटर्जी के विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों से पूछताछ करने तैयारी की

कोलकाता, 16 फरवरी (आईएएनएस)। ईडी राज्य के स्कूलों में नौकरी के बदले करड़ों रुपये के मामले में पूछताछ के लिए पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के कम से कम दो करीबी रिश्तेदारों को नोटिस जारी करने पर विचार कर रही, जो इस समय विदेश में रह रहे हैं।

ईडी ने मामले में मुख्य आरोपी पार्थ चटर्जी को जुलाई 2022 में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में हैं।

सूत्रों ने बताया कि पार्थ चटर्जी के जिन दो रिश्तेदारों को केंद्रीय एजेंसी नोटिस भेजने पर विचार कर रही है, उनमें से एक पूर्व मंत्री के दामाद कल्याण भट्टाचार्य हैं। दूसरे शख्स भट्टाचार्य के मामा कृष्ण चंद्र अधिकारी हैं।

सूत्रों ने कहा, ईडी कल्याण भट्टाचार्य और कृष्ण चंद्र अधिकारी से पूछताछ करने की योजना बना रही है क्योंकि कुछ कॉर्पोरेट संस्थाओं में निदेशक के रूप में उनके कथित संबंध हैं, जिनके नाम स्कूल नौकरियों के मामले की जांच के दौरान सामने आए थे।

साथ ही ईडी उनसे उन संपत्तियों के बारे में भी पूछताछ करना चाहती है जो पार्थ चटर्जी ने अपने रिश्तेदारों खासकर कल्याण भट्टाचार्य के नाम पर खरीदी थीं।

कल्याण भट्टाचार्य वर्तमान में पार्थ चटर्जी की बेटी सोहिनी भट्टाचार्य के साथ विदेश में रहते हैं। वह कुछ महीने पहले कोलकाता आए थे और आयकर विभाग ने उनसे उनके नाम पर खरीदी गई संपत्तियों के बारे में पूछताछ की थी। तब कल्याण भट्टाचार्य ने कथित तौर पर आयकर अधिकारियों को कुछ संबंधित दस्तावेज सौंपे थे।

इस बीच शुक्रवार को ईडी ने पार्थ चटर्जी के विश्‍वासपात्र माने जाने वाले राजीब डे नाम के एक निजी प्रमोटर के आवास पर छापेमारी की।

केंद्रीय एजेंसी को राजीब डे के रियल-एस्टेट व्यवसाय के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद एजेंसी ने यह कदम उठाया, जिसमें उनकी मृत पत्‍नी और दामाद सहित चटर्जी के करीबी रिश्तेदार निदेशक के रूप में कार्यरत थे।

–आईएएनएस

एफजेड/एसजीके

E-Magazine