अमेरिका: पश्चिमी टेक्सास में महसूस हुए भूकंप के झटके, 5.3 रही तीव्रता


पश्चिमी टेक्सास, 4 मई (आईएएनएस)। पश्चिमी टेक्सास में शनिवार रात (स्थानीय समय) 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने इसकी पुष्टि की।

भूकंप शनिवार रात 7:47 बजे (स्थानीय समय) आया। यह न्यू मैक्सिको के व्हाइट्स सिटी से करीब 35 मील दक्षिण में हुआ, जो टेक्सास के मिडलैंड और एल पासो शहरों के बीच के क्षेत्र में है।

यूएसजीएस के अनुसार, इस क्षेत्र में कम आबादी होने के कारण लोगों पर भूकंप का सीमित प्रभाव पड़ा। जिससे भूस्खलन या मिट्टी धंसने की संभावना भी बहुत कम थी।

इससे पहले, यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) ने भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी थी और इसका केंद्र टेक्सास के पेकोस से लगभग 50 मील पश्चिम और वैन हॉर्न से 45 मील उत्तर-पूर्व में बताया था।

स्वतंत्र वैज्ञानिक निकाय ने एक्स पर बताया कि अगले कुछ घंटों या दिनों में भूकंप के झटके आने की संभावना है।

ईएमएससी ने अपने एडवाइजरी में कहा, “जब तक जरूरी न हो, अपनी सुरक्षा के लिए क्षतिग्रस्त क्षेत्रों से दूर रहें। सावधान रहें और राष्ट्रीय अधिकारियों की जानकारी का पालन करें।”

एजेंसी के अनुसार, भूकंप के झटके अमेरिका और मैक्सिको में 200 मील के दायरे में लगभग दो मिलियन लोगों ने महसूस किए।

बता दें कि यह घटना चिली और अर्जेंटीना के दक्षिणी तटों पर आए 7.4 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के ठीक एक दिन बाद हुई।

यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप केप हॉर्न और अंटार्कटिका के बीच 10 किमी (6 मील) की गहराई पर आया और इसके बाद कई झटके महसूस किये गये। चिली के अधिकारियों ने भूकंप की तीव्रता को देखते हुए देश के सुदूर दक्षिणी क्षेत्र के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की।

–आईएएनएस

पीएसके/केआर


Show More
Back to top button