पहले विदेशी मेहमानों से मिलने के लिए विपक्ष के नेताओं को भी बुलाया जाता था : अजय राय


नई दिल्ली, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में जब-जब विदेशी मेहमान आए, विपक्ष के नेताओं को मिलने के लिए बुलाया जाता था। लेकिन, वर्तमान सरकार में ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान उस वक्त आया है, जब राष्ट्रपति भवन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में आयोजित डिनर में कांग्रेस सांसद शशि थरूर शामिल हुए। इस डिनर से विपक्ष के कई अन्य नेता इससे दूरी बनाए हुए थे। अब सवाल उठ रहा है कि क्या कांग्रेस में विदेश नीति को लेकर कोई आंतरिक असहमति है।

इस मामले पर कांग्रेस नेता अजय राय ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पहले राहुल गांधी ने खुद कहा था कि विदेशी मेहमानों से मिलने के लिए पहले विपक्ष के नेताओं को बुलाया जाता था, लेकिन राहुल गांधी को नहीं बुलाया गया। वे निश्चित रूप से जाना चाहते थे। ये किस तरह की सोच वाले लोग हैं? मनमोहन सिंह के समय तो विपक्ष के नेताओं को जरूर बुलाया जाता था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में भी विपक्ष के नेताओं को बुलाया जाता था।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पुतिन को गीता भेंट करने के बारे में अजय राय ने कहा कि हम अपनी धरती पर आने वाले सभी डेलीगेशन का स्वागत और अभिनंदन करते हैं, उन्हें सम्मान और इज्जत देते हैं।

नेशनल हेराल्ड केस में डी.के. शिवकुमार को नोटिस जारी होने पर अजय राय ने कहा, “यह लोगों को परेशान करने का एक तरीका है। जो लोग देश के हित में मजबूती से बोलते हैं, उन्हें भाजपा के सदस्य निशाना बनाते हैं और परेशान करते हैं।”

टीएमसी नेता हुमायूं कबीर के बयान पर उन्होंने कहा कि इस समय देश को एक साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। लोगों को शिक्षा, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से निपटने के लिए मजबूती से एक साथ आना चाहिए।

–आईएएनएस

डीकेएम/एएस


Show More
Back to top button