तीसरे अरब मीडिया सम्मेलन में सीएमजी का स्प्रिंग फ़ेस्टिवल गाला का डायनामिक पोस्टर सामने आया


बीजिंग, 19 जनवरी (आईएएनएस)। अरब प्रसारण संघ का 43वां वार्षिक सम्मेलन और तीसरा अरब मीडिया सम्मेलन 16 से 18 जनवरी तक ट्यूनीशिया में आयोजित हुआ। अरब ब्रॉडकास्टिंग यूनियन का सदस्य और एकमात्र आमंत्रित चीनी मीडिया के नाते चाइना मीडिया ग्रुप ने सम्मेलन में भाग लिया और ड्रैगन वर्ष के स्प्रिंग फ़ेस्टिवल गाला का पोस्टर दिखाया।

सम्मेलन के दौरान चाइना मीडिया ग्रुप के मंडप में प्रसारित स्प्रिंग फ़ेस्टिवल गाला के डायनामिक पोस्टर पर दर्शकों का ध्यान आकर्षित हुआ। ड्रैगन वर्ष आने वाला है। इस साल चीन-ट्यूनीशिया कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ भी है।

ट्यूनीशिया के सांस्कृतिक मंत्री हयात केर्माची, अल्जीरिया के न्यूज मंत्री मोहम्मद रगब और अरब प्रसारण संघ के अध्यक्ष मोहम्मद हारिश आदि मेहमानों ने विशेष तौर पर सीएमजी के मंडप का दौरा किया।

अरब देश और अन्य मुख्य मीडिया संगठनों के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया। अरब प्रसारण संघ के मल्टीमीडिया इंटरेक्शन विभाग के प्रमुख अवद आयद ने ड्रैगन वर्ष के स्प्रिंग फ़ेस्टिवल गाला की अपेक्षा जताई और चीनी नागरिकों को शुभकामनाएं दी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button