हरदोई में डंपर और पीएनजी गैस टैंकर की भिड़ंत, गैस लीक होने से हाईवे बंद


हरदोई, 9 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हरदोई में डंपर और पीएनजी गैस टैंकर की भीषण टक्कर हुई, जिसके बाद गैस लीक होने लगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाईवे को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया।

मामला हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कटरा-बिल्हौर हाईवे का है। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात सदरपुर के पास एक डंपर और पीएनजी गैस सिलेंडर से भरे टैंकर के बीच टक्कर हुई थी। हादसा इतना जबरदस्त था कि टैंकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें रखे सिलेंडर से गैस का रिसाव होने लगा।

गैस रिसाव की सूचना मिलते ही बिलग्राम और माधोगंज पुलिस मौके पर पहुंची। हाईवे को तुरंत ही बंद कर दिया गया, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। फायर ब्रिगेड और गैस कंपनी को भी सूचित किया गया।

बता दें कि इस हादसे में दोनों वाहनों के चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से टैंकर के चालक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस और प्रशासन की टीमें गैस रिसाव को रोकने और हालात को नियंत्रित करने में जुटी हैं।

गैस लीक के कारण कटरा-बिल्हौर हाईवे पर यातायात पूरी तरह रोक दिया गया था। दमकल विभाग और गैस कंपनी की टीमों ने मौके पर गैस रिसाव को काबू में कर लिया। कुछ घंटों के बाद हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया।

स्थानीय प्रशासन ने आसपास के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं।

–आईएएनएस

एफएम/केआर


Show More
Back to top button