उत्तर प्रदेश : जीएसटी स्लैब में सुधार से जनता में उत्साह, लोगों ने कहा- बढ़ेगी क्रय शक्ति

उन्नाव, 22 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सोमवार को लोगों ने केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी स्लैब में किए गए सुधार का स्वागत किया। लोगों ने कहा कि इससे हम लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी। पहले जिन वस्तुओं के दाम हमें ऊंचे लगते थे, अब वो सस्ते लगेंगे। हम सरकार के इस कदम का दिल खोलकर स्वागत करते हैं।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में आनंद भदौरिया ने केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी स्लैब में किए गए सुधार का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से आम लोगों को आर्थिक मोर्चे पर फायदा पहुंचेगा, खासकर उन लोगों को जो अब तक महंगाई के कहर से त्राहि-त्राहि कर रहे थे। मैं समझता हूं कि सरकार के इस कदम के बाद से जिन वस्तुओं के दाम पहले ज्यादा लगते थे, अब कम लगेंगे।
उन्होंने खुद का अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैं बहुत दिनों से बाइक खरीदने का प्लान बना रहा था, मगर वह मेरे बजट से बाहर थी। अब केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी स्लैब में किए गए सुधार के बाद मैंने बाइक खरीदने का फैसला किया है। अब मुझे यह सस्ती लग रही है। इसलिए कुल मिलाकर मैं यही कहना चाहूंगा कि सरकार का यह कदम बहुत अच्छा है, जिसका हम दिल खोलकर स्वागत करते हैं।
अखिलेश निगम ने भी सरकार के इस कदम का स्वागत किया और कहा कि सरकार के इस कदम से गाड़ियों के दाम में खासा कटौती हुई है। पहले जिन गाड़ियों को 28 फीसद के स्लैब में रखा गया था, उसे अब 18 फीसद के स्लैब में रखा गया है, तो इससे गाड़ियों की कीमत में कटौती हुई है। अब आम लोगों में खरीद को लेकर उत्साह बढ़ रहा है, क्योंकि हर गाड़ी की कीमत पर अब लोगों को 8 से 10 हजार की कमी देखने को मिल रही है। लोग खरीद को लेकर उत्साहित हो रहे हैं। लिहाजा, हम सभी लोग दिल खोलकर सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं। कंपनियों की ओर से भी लोगों को व्यक्तिगत स्तर पर कई तरह की छूट दी जा रही है। इससे आम लोगों को खासा फायदा मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से लोग महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, उसे देखते हुए मैं समझता हूं कि सरकार का यह कदम बिल्कुल स्वागतयोग्य है। हम सभी लोग इसका स्वागत करते हैं। निसंदेह इससे हम सभी लोगों को व्यापक स्तर पर आने वाले दिनों में फायदा पहुंचेगा।
–आईएएनएस
एसएचके/एएस