डीएसए सीनियर डिवीजन लीग : शास्त्री ने सिटी को रौंदा, जुबा संघा की आसान जीत


नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर खेले गए डीएसए सीनियर डिवीजन लीग के एकतरफा मुकाबले में शास्त्री फुटबॉल क्लब ने सिटी एफसी को मंगलवार को 7-1 से रौंद कर जीत के साथ अभियान शुरू किया l

दिन के पहले मुकाबले में अजमल एफसी ने गढ़वाल डायमंड को 2-1 से हराया l शास्त्री के लिए एंडी, होकिप और वंशनगलांग ने दो-दो गोल जमाए l एक गोल सेमन ने दागा l पराजित टीम का गोल अक्षय राज ने किया l अजमल के गोल राकेश और पैसोउ ने किए जबकि गढ़वाल का गोल आलतू ने किया l

उधर नेहरू स्टेडियम पर खेली जा रही विमेंस प्रीमियर लीग में जुबासंघा ने निधि के दो गोलों से ईव्स स्पोर्ट्स क्लब को 4-0 से और सिग्नेचर ने हंस कैपिटल पर 2-1 की जीत दर्ज की l जुबा संघा के लिए मनीषा औऱ सलोनी ने एक- एक गोल बांटे l सिग्नेचर के गोल ज्योति और खुशी ने किए l प्रियंका ने पराजित हंस का गोल बनाया l

एक अन्य मुकाबले में दिल्ली यूनाइटेड ने रॉयल रेंजर्स को 3-1 से हराया l ललिता ने दो गोल जमाए l

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button