डीएसए सीनियर ए डिवीजन लीग : नोएडा एफसी और सिटी एफसी की जीत

डीएसए सीनियर ए डिवीजन लीग : नोएडा एफसी और सिटी एफसी की जीत

नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)। नेहरू स्टेडियम पर खेले जा रहे डीएसएए सीनियर ए डिवीजन लीग मुकाबलों में नोएडा एफसी ने गढ़वाल यूनाइटेड को प्लेयर ऑफ द मैच मनीष सुयाल के गोल से पराजित किया। दूसरे मुकाबले में वारियर को यंग ब्वायज ने 2-2 पर रोक कर अंक बांट लिए। वारियर के लिए लालजामराविया और मोहन ने गोल किए तो यंग ब्वायज के दोनों गोल मोइरांगदम ने जमाए।

विनोद नगर मैदान पर खेले गए सीनियर डिवीजन रेलिगेशन राउंड मैचों में जगुआर एफसी ने गढ़वाल डायमंड को गोल शून्य बराबरी पर रोक अंक बांटे। दोनों टीमों ने आसान मौकों पर कमजोर निशाने लगा कर गोल जमाने के मौके बेकार किए और अंक बांट लिए। एक अन्य मुकाबले में सिटी एफसी ने उत्तराखंड एफसी को नजबुल मोला के गोल से परास्त कर जीत के साथ अभियान शुरू किया।

इस बीच रेलिगेशन राउंड में दिल्ली टाइगर्स के नाम वापस लेने के कारण मुकाबला चार टीमों के बीच रह गया है। फिलहाल सिटी तीन अंकों के साथ पहले नंबर पर है जबकि गढ़वाल डायमंड , जगुआर और उत्तराखंड दौड़ में शामिल हैं।

–आईएएनएस

आरआर/

E-Magazine