दृष्टि धामी ने पति को किया बर्थडे विश, कहा- 'मेरी आदत से निपटने के लिए धन्यवाद'

दृष्टि धामी ने पति को किया बर्थडे विश, कहा- 'मेरी आदत से निपटने के लिए धन्यवाद'

मुंबई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने सोमवार को अपने पति नीरज खेमका को बर्थडे विश किया और उनकी नींद में बात करने की आदत से निपटने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

दृष्टि ने फरवरी 2015 में बिजनेसमैन नीरज से शादी की थी।

दृष्टि ने इंस्टाग्राम पर पति के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें उनके पति उन्हें गोद में उठाते नजर आ रहे हैं।

‘गीत-हुई सबसे परायी’ में अपने काम के लिए मशहूर एक्ट्रेस ने ब्राउन कलर का स्लीवलेस टैंक टॉप और बेज कलर की शॉर्ट्स पहनी हुई है। उनके पति ने वाइट स्लीवलेस टी-शर्ट और पीच कलर की शॉर्ट्स पहनी हुई है।

फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मेरी पागल, हसमुख और सेक्सी पति… मेरी नींद में बात करने की आदत से निपटने और अभी भी मुझे प्यार करने के लिए धन्यवाद… मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।”

एक्ट्रेस ने पोस्ट में लकी अली के गाने ‘सफरनामा’ को ऐड किया।

दृष्टि को पिछली बार 2023 की वेब सीरीज ‘दुरंगा’ में देखा गया था। उन्होंने गुलशन देवैया स्टारर शो में इरा जयकर पटेल का किरदार निभाया था।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

E-Magazine