डॉ. एस जयशंकर ने एल्ताहर एसएम एल्बाउर से की मुलाकात, लीबिया के हालात का लिया जायजा


नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी में हो रहा है। ऐसे में कई देशों के विदेश मंत्री आईएएफएमएम मीटिंग में शामिल होने के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे। तमाम देशों के नेता भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अलग-अलग मुलाकात कर रहे हैं। ईएएम जयशंकर ने लीबिया के विदेश मंत्री एल्ताहर एस एम एल्बाउर से भी मुलाकात की।

मुलाकात की तस्वीरें साझा कर डॉ. एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज दोपहर लीबिया के विदेश मंत्री एल्ताहर एस एम एल्बाउर से मिलकर अच्छा लगा। व्यापार, इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी के क्षेत्र में हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने पर अच्छी बातचीत हुई। लीबिया के हालात पर उनकी ब्रीफिंग के लिए धन्यवाद। इलाके में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए बातचीत और डिप्लोमेसी की भारत की वकालत पर जोर दिया।”

लीबिया के विदेश मंत्री, एल्ताहर और सोमालिया के विदेश मंत्री, अब्दिसलाम अली शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे। लीबिया के विदेश मंत्री का स्वागत करते हुए विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया, “भारत-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग में उनकी भागीदारी और नई दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम हमारे द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने में एक सकारात्मक गति बनाएंगे।”

इसके अलावा, सोमालियाई विदेश मंत्री अहमद मोअलिम फिकी भी भारत पहुंच चुके हैं। सोमालियाई विदेश मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा, “उनकी यात्रा भारत और सोमालिया के बीच अच्छे द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करेगी।”

गुरुवार को लीग ऑफ अरब स्टेट्स (एलएएस) के महासचिव अहमद अबुल घीत दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग और उससे जुड़ी मीटिंग में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे। एमईए ने मिस्र के राजनेता और डिप्लोमैट घीत का गर्मजोशी से स्वागत किया।

विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किया, “लीग ऑफ अरब स्टेट्स के महासचिव अहमद अबुल घीत का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है, जो दूसरी इंडिया-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक और उससे जुड़ी मीटिंग्स के लिए नई दिल्ली आए हैं। अगले दो दिनों में होने वाली उच्च स्तरीय बैठकें सभी क्षेत्रों में एक मजबूत भारत-अरब साझेदारी के लिए साझा प्रतिबद्धता को दिखाती हैं।”

–आईएएनएस

केके/एबीएम


Show More
Back to top button