फरीदाबाद में डबल एनकाउंटर: कुख्यात बदमाश कमल और शशिकांत घायल, चार गिरफ्तार


फरीदाबाद, 27 सितंबर (आईएएनएस)। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली। क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 और सेंट्रल टीम ने शुक्रवार देर रात और शनिवार तड़के दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बदमाशों को दबोच लिया।

टीम की कार्रवाई में कुख्यात अपराधी कमल भड़ाना और बदमाश शशिकांत उर्फ छिद्दा के पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इनके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के मुताबिक, बदखल-पाली रोड पर कमल भड़ाना का एनकाउंटर किया गया। कमला ने 27 अप्रैल को फरीदाबाद के एक कपड़ा व्यापारी के घर के बाहर गोली चलाकर 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। व्यापारी की शिकायत पर सारण थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था। तब से ही कमला फरार चल रहा था।

शनिवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि कमल अपने साथी गोलू के साथ सैनिक कॉलोनी के पास से गुजरेगा। क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में कमल के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे और गोलू को दबोच लिया। तलाशी में 2 पिस्टल, 3 देसी कट्टे, 1 मैग्जीन और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

इसी दौरान क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम को जानकारी मिली कि बदमाश शशिकांत उर्फ छिद्दा और उसका साथी रोहित सूरजकुंड रोड से गुजरेंगे। पुलिस ने तड़के करीब 4 बजे जाल बिछाया, लेकिन दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में शशिकांत के पैर में गोली लगी, जबकि रोहित को दबोच लिया गया। पुलिस ने मौके से 2 पिस्टल बरामद की हैं।

इस एनकाउंटर के दौरान क्राइम ब्रांच के सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार भी गोली का शिकार हुए। हालांकि, उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी, जिससे उनकी जान बच गई।

क्राइम ब्रांच एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि दोनों मुठभेड़ों में चार बदमाशों को पकड़ा गया है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है। सभी आरोपी एक ही गैंग से जुड़े हुए हैं। मामले की जांच जारी है।

–आईएएनएस

एएसएच/डीएससी


Show More
Back to top button