'सही' बदलाव होने तक वेनेजुएला को फिलहाल अमेरिका चलाएगा : डोनाल्ड ट्रंप


वॉशिंगटन, 4 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला को कुछ समय के लिए अमेरिका चलाएगा। उन्होंने कहा कि अस्थिरता को रोकने और देश के तेल इंफ्रास्ट्रक्चर को फिर से बनाने के लिए वॉशिंगटन को बदलाव की निगरानी करनी चाहिए।

वेनेजुएला पर कौन शासन करेगा? इस सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, “हम इसे एक ग्रुप के साथ चलाने जा रहे हैं, इसके लिए अमेरिका के अधिकारियों को पहले ही चुना जा रहा है।”

मार-ए-लागो न्यूज कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वेनेजुएला में हम तब तक शासन करेंगे जब तक एक सुरक्षित, सही और समझदारी भरा बदलाव नहीं हो जाता। समय से पहले निकलने से पिछली नाकामियों के दोहराने का खतरा होगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के तेल भंडार पर खास जोर दिया। उन्होंने इस क्षेत्र को रिकवरी और स्थिरता दोनों का केंद्र बताते हुए कहा कि वेनेजुएला में तेल का बिजनेस ठप हो गया है। अमेरिका की बड़ी तेल कंपनियां तेल व्यापार संरचना को ठीक करने के लिए अरबों डॉलर का निवेश करेंगी।

उन्होंने कहा, “हम तेल इंफ्रास्ट्रक्चर को फिर से बनाएंगे। इसका भुगतान सीधे तेल कंपनियां करेंगी।”

ट्रंप ने कहा कि हम तेल के मामले में वेनेजुएला में मौजूद रहेंगे और इससे जो पैसा बनेगा वह वेनेजुएला के लोगों को जाएगा और अमेरिका को वापस किया जाएगा।

क्या अमेरिकी सैनिक तैनात किए जाएंगे? इस सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, “हमें जमीन पर सैनिकों से डर नहीं है। ऑपरेशन के दौरान अमेरिकी लोग पहले से ही शामिल थे।”

ट्रंप ने कहा कि हमारा शासन मादुरो सरकार से जुड़े लोगों को सत्ता में बने रहने नहीं देगा। हम जानते हैं कि वे कौन हैं। हम उन पर नज़र बनाए हुए हैं।

वेनेजुएला की मौजूदा उपराष्ट्रपति के साथ काम करने के सवाल पर ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने उनसे बात की थी। वह असल में वही करने को तैयार हैं जो हमें जरूरी लगता है।

ट्रंप ने वेनेजुएला पर उठाए कदम को अपने ‘अमेरिका फर्स्ट’ सिद्धांत के मुताबिक बताते हुए कहा कि हम अपने आस-पास अच्छे पड़ोसी चाहते हैं। वेनेजुएला के ऊर्जा स्रोत वैश्विक स्थिरता के लिए बहुत जरूरी हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम तेल के बिजनेस में हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरे देशों को बड़ी मात्रा में तेल बेचेंगे।

ट्रंप ने लंबे समय तक चलने वाले शासन की चिंताओं को खारिज कर दिया और जोर देकर कहा कि इससे अमेरिका के करदाताओं को कोई नुकसान नहीं होगा। इस दौरान उन्होंने तेल से होने वाली कमाई का जिक्र किया।

अमेरिका ने लंबे समय से वेनेजुएला के तेल क्षेत्र पर बैन लगाए हैं। साथ ही वहां की मादुरो के नेतृत्व पर भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था का आरोप लगाया है, जिसकी वजह से वहां की अर्थव्यवस्था कमजोर हुई और बड़े पैमाने पर लोगों ने देश छोड़ा।

–आईएएनएस

पीएके/एएस


Show More
Back to top button