DMSRDI ने बनाया ब्रह्मोस मिसाइल के लिए स्वदेशी ईंधन

रक्षा सामग्री एवं भंडार अनुसंधान एवं विकास स्थापना (डीएमएसआरडीई) कानपुर ने देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यहां के वैज्ञानिकों ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के लिए स्वदेशी ईंधन तैयार करने में सफलता हासिल की है। मिसाइल के लिक्विड रैमजेट में ईंधन का उपयोग किया जाएगा। इसका परीक्षण शुरू कर दिया गया है। अभी ईंधन को रूस से निर्यात किया जाता है।
जीटी रोड स्थित डीएमएसआरडीई में आयोजित पत्रकारवार्ता में यह जानकारी संस्थान के निदेशक और वैज्ञानिक डाॅ. मयंक द्विवेदी ने दी। उन्होंने बताया कि मिसाइल में उपयोग में आने वाला यह ईंधन माइनस 50 से माइनस 55 तापमान पर भी फ्रीज नहीं होगा। आठ से नौ महीनों में इसे तैयार किया गया है। परीक्षण के लिए इसे डीआरडीएल हैदराबाद भेजा गया है।