बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम में एनडीए का प्रदर्शन शानदार होगा : दीया कुमारी


जयपुर, 12 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल के बाद से एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है।

आईएएनएस मैटराइज के सर्वे में एनडीए की वापसी हो रही है। एग्जिट पोल को लेकर राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि यह स्पष्ट है कि कौन जीतेगा। अभी तो एग्जिट पोल के अनुमान सामने आए हैं, 14 नवंबर को यह परिणाम में तब्दील होंगे।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजयी होने के लिए तैयार हैं। मुझे विश्वास है कि एनडीए ने इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है और इसकी पूरी तस्वीर 14 नवंबर को देखने को मिलेगी।

दिल्ली ब्लास्ट पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना हैं, मैं निंदा करती हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के प्रति हैं। यह जो घटना हुई, वह ठीक नहीं, बहुत गलत हुआ। हम लोग सतर्क हैं, सरकार सतर्क है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, सभी टूरिस्ट प्लेस सुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि सभी जांच एजेंसियां सख्ती से पूरे मामले की जांच कर रही हैं। मैं दावे के साथ कहूंगी कि जो भी इसके पीछे दोषी हैं, बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दो चरण में मतदान संपन्न कराए गए। पहला चरण 6 नवंबर को आयोजित किया गया, जिसमें 121 सीटों पर मतदान हुआ। इसके बाद दूसरे चरण के लिए 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोटिंग हुई। खास बात यह है कि इस बार पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने लोकतंत्र के प्रति उत्साह दिखाया।

14 नवंबर को 243 विधानसभा सीटों पर परिणाम घोषित किया जाएगा।

–आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम


Show More
Back to top button