अदाणी ग्रुप के दिव्यांग कर्मचारी ने व्हीलचेयर से की 'बंजी जंपिंग', गदगद हुए गौतम अदाणी, बोले 'इच्छाशक्ति अहम'

नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से ग्रुप के एक दिव्यांग कर्मचारी का वीडियो शेयर किया। अदाणी ग्रुप में काम करने वाले ‘के मेहता’ इस वीडियो में उत्तराखंड के ऋषिकेश में बंजी जंपिंग करते हुए दिखाए गए हैं।
व्हीलचेयर पर बैठे व्यक्ति द्वारा इस तरह के एडवेंचर का हिस्सा बनने पर गौतम अदाणी ने के मेहता को प्रेरणा का स्रोत बताया।
बंजी जंपिंग एक एडवेंचर स्पोर्ट है, जिसमें व्यक्ति एक बड़ी रस्सी से बंधे होने के साथ ऊंचाई से कूदता है।
गौतम अदाणी ने पोस्ट में लिखा, “अधिकतर लोग रोमांच के लिए ऐसा करते हैं। हमारे अपने अडानियन ‘के मेहता’ ने एक स्टेटमेंट देने के लिए ऐसा कर के दिखाया। ऋषिकेश की ऊंचाइयों से, अपनी व्हीलचेयर पर बंधे हुए, के ने एक ऐसी छलांग लगाई जिसने दुनिया को बताया कि कोई भी बाधा, कोई भी डर, इच्छाशक्ति को नहीं रोक सकता।
गौतम अदाणी ने आगे कहा, “के, आप न केवल हमें प्रेरित करते हैं बल्कि आप अडानियन होने का मतलब फिर से परिभाषित भी करते हैं। हम करके दिखाते हैं एचकेकेडीएच (हैशटैग)।”
‘हम करके दिखाते हैं’, मई 2023 में अदाणी ग्रुप द्वारा शुरू किया गया एक मीडिया अभियान है। ओगिल्वी इंडिया द्वारा विकसित इस अभियान का नाम है ‘हम मुश्किलों की नहीं सुनते, करके दिखाते हैं’।
कंपनी के अनुसार, यह अदाणी ग्रुप की ‘लचीलेपन, दृढ़ता और भारत और विदेशों में वर्ल्ड-क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए बाधाओं को दूर करने की अथक खोज’ को दर्शाता है।
इस कैंपेन सीरीज में हाल ही में ‘जर्नी ऑफ ड्रीम्स’ नाम से एक नैरेटिव फिल्म प्रदर्शित की गई थी। यह फिल्म अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड की बदलाव की क्षमता को दिखाती है। फिल्म मार्च की शुरुआत में पेश की गई थी।
कंपनी ने कहा कि यह फिल्म दिखाती है कि कैसे अदाणी पोर्ट्स छोटे और बड़े बिजनेस को अपनी वर्ल्ड-क्लास सुविधाओं के जरिए अच्छी कनेक्टिविटी उपलब्ध करा रहा है।
–आईएएनएस
एसकेटी/केआर