दिशा परमार, राहुल वैद्य ने बेटी के नाम का किया खुलासा


मुंबई, 15 नवंबर (आईएएनएस)। हाल ही में माता-पिता बने गायक राहुल वैद्य और उनकी अभिनेत्री पत्नी दिशा परमार ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है।

दिशा और राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक दूध की बोतल की तस्वीर साझा की, जिस पर “नव्या” लिखा हुआ था।

उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “हमने अपनी बच्ची का नाम नव्या वैद्य रखा है।”

इस जोड़े ने अपनी बच्ची के नामकरण समारोह की भी मेजबानी की और कार्यक्रम से कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। हालांकि, उन्होंने बच्ची का चेहरा उजागर नहीं किया।

समारोह के लिए दिशा ने सोने के आभूषणों के साथ लाल रेशम की साड़ी पहनी थी, राहुल ने नेहरू जैकेट के साथ काले रंग का कुर्ता-पायजामा चुना था।

समारोह में दिशा ने नई मां बनने के बारे में भी बात की।

उन्‍हें यह कहते हुए सुना गया, “यह एक भावना है जिसे आप शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते। यहां पर जो मां हैं, उनको सबको समझ में आएगा क्योंकि जितना भी अपने बच्चे को देखो कम होता है।”

दिशा परमार और राहुल वैद्य 2021 में शादी के बंधन में बंधे। जोड़े ने 20 सितंबर को अपने बच्चे के जन्म की घोषणा की थी।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी


Show More
Back to top button