प्रधानमंत्री मोदी और अंगोला के राष्ट्रपति की द्विपक्षीय बैठक, संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको के साथ द्विपक्षीय बैठक की। उन्होंने अफ्रीकी संघ की अध्यक्षता संभालने के लिए अंगोला को हार्दिक बधाई दी।
राष्ट्रपति लौरेंको के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत और अंगोला अपने द्विपक्षीय संबंधों की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। हालांकि, हमारे संबंध बहुत पुराने हैं, उस समय से जब अंगोला अपनी आजादी के लिए लड़ रहा था तब भारत ने पूरे विश्वास और मित्रता के साथ उसका समर्थन किया था।”
अफ्रीकी संघ का नेतृत्व करने के लिए अंगोला को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकी संघ को जी-20 की स्थायी सदस्यता प्राप्त हुई। भारत और अफ्रीकी देशों ने औपनिवेशिक शासन के खिलाफ मिलकर आवाज उठाई। आज, हम, वैश्विक दक्षिण – उसकी आशाओं, अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के लिए एकजुट होकर बोलते हैं।”
प्रधानमंत्री ने पिछले दशक में भारत-अफ्रीका सहयोग में बढ़ती गति का जिक्र करते हुए कहा कि आपसी व्यापार लगभग 100 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया।
पीएम मोदी ने कहा, “पिछले दस वर्षों में, हमने अफ्रीका भर में 17 नए दूतावास खोले हैं। भारत ने अफ्रीकी देशों को 12 बिलियन डॉलर से अधिक की क्रेडिट लाइनें प्रदान की और 700 मिलियन डॉलर का अनुदान दिया।” उन्होंने कहा कि आठ अफ्रीकी देशों में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए गए, और पांच और देशों में डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे में साझेदारी जारी है।
अपने संबोधन में राष्ट्रपति लौरेंको ने कहा, “मैं प्रशंसा और मित्रता का संदेश देने भारत आया हूं, जिसका इतिहास वैश्विक मंच पर सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और राजनीतिक उपलब्धियों से समृद्ध है।” उन्होंने कहा, “हम ऐसे संबंध चाहते हैं जो ठोस और हासिल करने लायक उद्देश्यों पर आधारित हों और जिनके व्यावहारिक परिणाम हमारे लोगों के जीवन को प्रभावित करें।”
–आईएएनएस
एमके/