संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा स्‍वागतयोग्‍य : ज्योतिर्मय सिंह महतो


पुरुलिया, 26 जुलाई (आईएएनएस)। संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा को लेकर भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने स्‍वागतयोग्‍य बताया है। उन्‍होंने कहा कि हर कोई चाहता है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा की जाए।

भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा बिल्कुल होनी चाहिए। हर कोई यह चाहता है और यहां तक कि सदन भी यह चाहती है। इस चर्चा में पक्ष और विपक्ष भाग लेंगे। मैं ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा का स्‍वागत करता हूं, जो लोग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल उठाते हैं, उन लोगों को मिसाइल पर बैठा देना चाहिए और पूछना चाहिए कि कैसा लग रहा है। जो लोग राजनीति करते हैं, उनको नहीं पता है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में क्‍या हुआ था। इन देशद्रोही लोगों की आदत पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश का समर्थन करना है।

बिहार में एसआईआर पर उन्‍होंने कहा कि चुनाव आयोग संवैधानिक संस्‍था है और पूरी तरह से स्‍वतंत्र है। वह अपना काम ठीक तरीके से कर रही है। उन्‍होंने तेजस्‍वी यादव की आलोचना करते हुए कहा कि तेजस्वी के पिता लालू यादव ने 900 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया है। उनके पास मौका नहीं होगा, वह सरकार में नहीं रह सकते, केवल चीखना जानते हैं। ये मरे हुए लोगों और रोहिंग्‍या को वोटर बनाकर चुनाव जीतना चाह रहे थे।

उन्होंने कारगिल विजय दिवस पर कहा कि मैं भारत की तीनों सेनाओं को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। विजय दिवस के अवसर पर मैं तीनों सेना प्रमुखों का आभार व्यक्त करता हूं। सेना के अधिकारियों ने बहादुरी से लड़ते हुए पाकिस्तान को हराया था। इस अभिनंदन की गूंज पाकिस्‍तान तक जानी चाहिए। भारत की तरफ अगर पाकिस्‍तान आंख उठाने की कोशिश करेगा तो कारगिल युद्ध से भी बुरा परिणाम भोगेगा।

–आईएएनएस

एएसएच/एबीएम


Show More
Back to top button