मोहम्मद मुकीम के पत्र से कांग्रेस में कलह बढ़ी, तारिक अनवर ने किया पार्टी हाईकमान का बचाव


नई दिल्ली, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। ओडिशा कांग्रेस के नेता मोहम्मद मुकीम के कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र से कांग्रेस में कलह बढ़ गई है। पूर्व विधायक मोहम्मद मुकीम ने कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताया और पार्टी की संगठनात्मक स्थिति और नेतृत्व की कमजोरियों पर पीड़ा व्यक्त की। इस पर शुक्रवार को सांसद तारिक अनवर ने पार्टी नेतृत्व का बचाव करने की कोशिश की और कहा कि कांग्रेस ने इंदिरा गांधी के समय से और उससे पहले से युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है।

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “कांग्रेस नेतृत्व ने इंदिरा गांधी के समय से और उससे पहले से युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है। युवा पीढ़ी को आगे लाने का काम किया है। नए नेतृत्व को प्रोत्साहन देने का काम किया है।”

मोहम्मद मुकीम के पत्र पर तारिक अनवर ने कहा, “अगर उन्होंने ऐसा कुछ लिखा है, मुझे विश्वास है कि सोनिया गांधी ने अपने कार्यकाल में जब वह कांग्रेस अध्यक्ष थीं, तो उन्होंने कई लोगों को प्रमोट किया था। यह सिलसिला लगातार जारी है। कांग्रेस यह बात समझती है कि सेकंड लाइन ऑफ लीडरशिप होनी चाहिए। हमारी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है। हमारी पहचान को बनाए रखना है।”

इस बीच, कांग्रेस सांसद ने टीएमसी सांसद सौगत रॉय पर ई-सिगरेट पीने के आरोप को लेकर कहा, “मामला अभी स्पीकर के पास है। स्पीकर जांच कराएंगे। अगर इसमें सच्चाई होगी तो संसद भवन के नियम के अनुसार कार्रवाई होगी। अनुराग ठाकुर ने मामला उठाया है, उनकी क्या नियत है, यह कहना मुश्किल है।”

तारिक अनवर ने कई राज्यों में एसआईआर की अवधि बढ़ाए जाने पर कहा, “ये काम चुनाव आयोग को पहले करना चाहिए था। लगातार विपक्ष इस बात को कह रहा था कि जो एसआईआर के लिए समय निर्धारित किया गया है, वह कम है। कई बीएलओ की जान गई, काम का प्रेशर बहुत था। चुनाव आयोग समझदारी से काम लेता तो इतने बीएलओ की जान नहीं जाती।”

–आईएएनएस

डीसीएच/


Show More
Back to top button