दिनेश शर्मा ने भगवान जगन्नाथ के किए दर्शन, शांति और समृद्धि की कामना की


पुरी, 22 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शनिवार को ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ का दर्शन-पूजन किया।

मंदिर पहुंचने के बाद दिनेश शर्मा ने कहा कि यह उनके लिए एक विशेष सौभाग्य की बात है कि उन्हें भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा, “मैं खुद को बेहद सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे आज भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने का यह अद्भुत अवसर मिला।”

सांसद के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान की व्यवस्था मंदिर के मुख्य पुजारी मधुसूदन सिंघारी ने की। दिनेश शर्मा ने देश की समृद्धि और शांति की कामना करते हुए कहा, “भगवान जगन्नाथ सभी को शांति और समृद्धि का आशीर्वाद दें। मैं प्रार्थना करता हूं कि भारत सद्भाव और प्रगति के साथ फले-फूले, और हम सब मिलकर अपने देश को वैश्विक नेतृत्व की दिशा में अग्रसर करें।”

उन्होंने देशवासियों की खुशहाली और समृद्धि के लिए भी विशेष रूप से प्रार्थना की।

राज्यसभा सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भगवान श्री जगन्नाथ के श्री चरणों में प्रातःकालीन दर्शन अपने-आप में एक दुर्लभ संयोग है। सिद्ध स्थान जगन्नाथ धाम में विधि-विधान से पूजन-अर्चन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”

नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी भगवान जगन्नाथ का दर्शन-पूजन किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पुराणों में धरती का बैकुंठ कहे जाने वाले ओडिशा के समुद्री तट पर बसे जगन्नाथ पुरी में आज (शनिवार को) जगत के नाथ, जगत के पालनहार, श्रीहरि विष्णु के स्वरूप भक्तवत्सल महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के दर्शन एवं पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महाप्रभु की कृपा से हर भक्त का जीवन सुख, समृद्धि और शांति से परिपूर्ण हो। जय जगन्नाथ!”

–आईएएनएस

एकेएस/एकेजे


Show More
Back to top button