आतंकियों को जमीन में घुसकर मारेंगे : दिलीप जायसवाल


पटना, 11 मई (आईएएनएस)। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन पर कहा कि जो भी आतंकी बच गए हैं। सभी को जमीन में घुसकर मारेंगे।

रविवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान की आर्मी और सरकार में संवाद का अंतर है। दोनों में समन्वय की कमी है। इसी कारण पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन हुआ।

उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने भारतीय सेना की सराहना की। भारत लोकतांत्रिक देश है। सभी दलों के नेता सेना के साथ खड़े हैं, यह भारत की खूबी है।

उन्होंने कहा कि भारत भगवान बुद्ध की धरती है, हम शांति का संदेश देते हैं। जो आतंकवादी बचे हुए हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। ऑपरेशन सिंदूर इसका नाम दिया गया। भारत ने अपने इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान को चेताया कि उसने सिर्फ उन्हीं जगहों का टारगेट किया है, जो आतंक के गढ़ थे। पाक सेना या फिर नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया।

पाकिस्तान की ओर से भारत पर हो रहे हमलों के बीच भारत ने भी पाकिस्तान के एयरबेस को टारगेट किया। संभावना जताई गई कि इससे पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ।

हालांकि, शनिवार को पाकिस्तान और भारत के बीच सीजफायर की घोषणा कर दी गई।

–आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम


Show More
Back to top button