पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों पर होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई : दिलीप घोष


पश्चिम मेदिनीपुर, 19 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी पर पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता दिलीप घोष की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को देश के खिलाफ काम नहीं करना चाहिए।

भाजपा नेता दिलीप घोष ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमारे देश में लोग पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं और नेता भी इस बारे में बोलते हैं। इन सबके खिलाफ जांच होनी चाहिए और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। भारत में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को देश के खिलाफ आवाज नहीं उठानी चाहिए और न ही जासूसी या विश्वासघात करना चाहिए। सरकार को ऐसे कृत्यों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए और मुझे विश्वास है कि उचित कार्रवाई की जाएगी।”

दिलीप घोष ने विभिन्न देशों में सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को भेजने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान एक्सपोज हो चुका है और हमारी सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, वह सब सामने आ चुका है। भारत ने लड़ाई जीती है और अब ये सारे घटनाक्रम दुनिया के सामने रखे जाएंगे। कई देश भारत-पाकिस्तान के घटनाक्रम को लेकर चर्चा कर रहे थे। भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि प्रतिनिधिमंडल भेजकर सब कुछ साफ किया जाए। मैं मानता हूं कि यह भारत सरकार का एक अच्छा कदम है।”

प्रदर्शनकारी शिक्षकों पर मेयर फिरहाद हकीम के बयान पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, “जब से 26,000 शिक्षकों की नौकरी गई है, वे अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। उनमें से 18,000 ने बिना किसी भ्रष्टाचार के परीक्षा के माध्यम से अपनी नौकरी हासिल की थी, उनकी नौकरी बहाल होनी चाहिए। इसे छिपाने के लिए वे अब ईमानदार लोगों पर हमला कर रहे हैं, उन्हें बदनाम कर रहे हैं और उन्हें गाली दे रहे हैं। इतना ही नहीं, उन पर लाठीचार्ज कर रहे हैं और उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर रहे हैं। कोई सरकार ऐसा कैसे कर सकती है? सरकार का अंत निकट है और इसलिए वह घबरा रही है।”

–आईएएनएस

एफएम/एएस


Show More
Back to top button