फिल्म और दर्शकों की आत्मा के बीच संवाद

बीजिंग, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। 15वां पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव 18 से 26 अप्रैल तक आयोजित हुआ। वर्तमान उत्सव में 300 से अधिक चीनी और विदेशी फिल्मों ने दर्शकों की आत्मा के साथ संवाद किया।
थ्येनथान पुरस्कार की प्रतिस्पर्धा के लिए फिल्म ‘शेफर्ड’ में आप्रवासी युवा मथ्यास शहर से छोड़कर आर्कटिक सर्किल वापस जाकर शेफर्डिंग करने की कहानी सुनाई गई। वहीं, एनिमेटेड लघु फिल्म ‘हाउलिंग सिटी’ में दक्षिण चीन के मलबे में आमाओ नामक युवा और आवारा कुत्ते के बीच कहानी सुनाई गई, जिससे सामाजिक खाई में आत्म-पहचान की दुविधा दिखाई गई।
उधर, क्लासिक रेस्टोरेशन यूनिट में फिल्म ‘माउंटनस मेई डिपार्ट’ में चीन के शानशी प्रांत और ऑस्ट्रेलिया के तीन पीढ़ियों के लोगों की कहानी सुनाई गई।
ईरान और चेक गणराज्य के सह-निर्माण में फिल्म ‘डेरनो’ में जंगल में एक अजीब एडवेंचर्स सुनाया गया, जिससे पारिस्थितिकी में मानव के स्थान पर सवाल उठाया गया। वहीं, तुर्की फिल्म ‘दिन में अपोलोन और रात में एथेना’ में जीवन और मृत्यु के बीच एक काल्पनिक कहानी पेश की गई।
वहीं, चीनी फिल्म ‘बेहतर मैं और बेहतर आप’ में गांव की महिला और अकेली बुजुर्ग महिला के बीच गैर-रक्त संबंध दिखाए गए। जैसा कि थ्येनथान पुरस्कार के जूरी च्यांग वन ने कहा कि अच्छी फिल्में हमेशा इस प्रश्न का उत्तर देती हैं कि समय की धारा में अपने दिल में रोशनी कैसे बनाए रखें?
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/